अमरावतीमहाराष्ट्र

भागवत सप्ताह में 51 शिविरार्थियों ने किया रक्तदान

इंद्र शेष दरबार संस्था का आयोजन

अमरावती/दि.16-वडाली परिसर के इंद्र शेष दरबार संस्था की ओर से भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है. सप्ताह के तहत 13 फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. संस्थान में पिछले साल से धार्मिक उत्सव में रक्तदान जैसे उपक्रम शुरु किए गए. इस वर्ष भी जिला अस्पताल रक्तपेढी के डॉ..राहुल खराटे, मिलिंद तायडे, वैष्णवी राठोड की पहल से रक्तदान शिविर लिया गया. इस समय संस्था के राजेश बोके, प्रा. हरिदास खुले सहित संगीता गायधने, मंगेश उमप, प्रवीण कलसकर उपस्थित थे. शिविर में पिता व पुत्र ने रक्तदान कर मिसाल रखी. सप्ताह अंतर्गत 15 फरवरी को पौधा वितरण व वस्त्रदान किया गया.

Back to top button