अमरावती

51 लोगों ने किया रक्तदान

अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण

  • अंबिका हिंगमिरे मित्र परिवार का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२नागपुर पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अभिजित वंजारी के जन्मदिन पर मंगलवार को अंबिका हिंगमिरे मित्र परिवार की ओर से जिला सामान्य अस्पताल अमरावती व वर्धा में 51 कार्यकर्ताओं व्दारा रक्तदान किया गया. इसके अलावा अस्पताल के मरीजों को फलों का वितरण किया गया.
यहां बता दें कि इन दिनों कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते खून की किल्लत महसूस की जा रही है, जिसके चलते अंबिका हिंगमिरे मित्र परिवार की ओर से विधायक अभिजित वंजारी के जन्मदिन निमित्त जिला सामान्य अस्पताल अमरावती व वर्धा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.इस समय दोनों अस्पतालों में 51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस समय अंबिका हिंगमिरे, अभिजित हिंगमिरे, रोशन लोखंडे, योगेश काठीवाले, अक्षय पोहरकर, रुजेश विघे, शेख जावेद, पवन गुल्हाने, शेख सयज्जाद, गजू लोणकर, रुपेश चौधरी, निखिल धर्माले, सागर विघे, विराग दुर्गे, आयुष ताठे आदि सहित कार्यकर्त उपस्थित थे.

Back to top button