अमरावती

फ्रेजरपुरा में 51 लोगों ने किया रक्तदान

शेखलाल स्पोर्टस क्लब का उपक्रम

अमरावती/दि.23 – कोरोना महामारी के दौर में रक्त की किल्लत को देखते फ्रेजरपुरा मुस्लीम गवली समाज के शेखलाल स्पोर्टस क्लब की ओर से समाज भवन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संत गाडगे बाबा ब्लड बैंक के सहयोग से डॉक्टरों की टीम के माध्यम से लिये गये शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व नगरसेवक भोजा रायलीवाले, रोशन चौधरी, अरशद अली,बब्बु लालुवाले योगेश गुडधे, सुदाम बोरकर तथा शफी बेनीवाले उपस्थित थे. सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
इस समय अबरार रायलीवाले, शिव परिवाले, शाकिर भाई, नावेद अली,शहबाज चौधरी, लालु शेख,वसीम शेख, जमील लुचाईवाले, शम्मी बेनीवाले, इकबाल शेख,शाहरुख बेनीवाले, अन्सार रायलीवले, आरिफ शेख, शाहरुख मांजरे, इरफान शेख, अदनान शेख, आयुष चौधरी, सलमान गोचेवाले, जीवन पाटील, असमान शेख, शफीक चौधरी, प्रितेश आदि उपस्थित थे.

Back to top button