अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बगैर शोभायात्रा निकाले 51 हजार मूक प्राणियों हेतु दिए

अचलपुर जैन समाज का अनूठा उपक्रम

* महावीर जयंती पर वसा संस्था को दवाइयां
अमरावती/ दि. 11 –महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर आज शहर में कहीं भी रैली निकाले बिना वसा संस्था में भगवान महावीर की जयंती अनूठे तरीके से मनाई गई. अचलपुर शहर के तीर्थंकर युवा मंडल और सकल जैन समाज अचलपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अमरावती शहर की वसा संस्था को 51,000/- रुपये का दान दिया गया.
वसा संस्था पिछले 13 वर्षों से अमरावती शहर और आसपास के इलाकों में बेसहारा और घायल पशु को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान कर रही है. यह संस्था सड़कों से अंधे, विकलांग और बुजुर्ग पशु को रेस्क्यू कर उन्हें दस्तूर नगर क्षेत्र के मंगलधाम कॉलोनी में गोवर्धन पर्वत पर स्थित श्री गोरक्षण पशु चिकित्सालय और वसा एनिमल रेस्क्यू सेंटर में जीवन भर उनकी देखभाल करता है. वर्तमान में इस पशु बचाव केंद्र में 154 पशु हैं. वसा संस्था के इस कार्य को ध्यान में रखते हुए तीर्थंकर युवा मंडल एवं सकल जैन समाज अचलपुर ने जीवदया के इस कार्य के लिए 51,000/- मूल्य की दवाइयां भेंट की गईं. यह दवा 10 अप्रैल को श्री गोरक्षण पशु चिकित्सालय और वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर, गोवर्धन पर्वत पर एक छोटे से कार्यक्रम में वसा संस्था को दान की गई.
* गौ पूजन और नवकार मंत्र जाप
कार्यक्रम के प्रारंभ में गौ पूजन किया गया, तत्पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने नवकार मंत्र का जाप किया, तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. सुंदर मेडिकल के सर्वे सर्वा प्रीतेश जी राऊल का भी सत्कार इस कार्यक्रम मे किया गया. संचालन वसा संस्था के प्रबंधक रितेश पलस्कर ने किया, जबकि डॉ. सुमित वैद्य ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किये. कार्यक्रम में तीर्थंकर युवा मंडल एवं सकल जैन समाज अचलपुर के पदाधिकारी, ऋषि भंसाली (अध्यक्ष), धर्मेंद्र भंसाली (संयोजक), सुपर्ष डागा (कोषाध्यक्ष), आशीष अन्नदाते (संयोजक), अमर अन्नदाते (सचिव) तथा अध्यक्ष के रूप में वसा संस्था के निखिल फुटाने एवं संयोजक के रूप में शुभमनाथ सायंके उपस्थित थे. आशीष रामटेके, भूषण सायंके, ऋग्वेद भैसे, राजेश्वर वंजारे, आर्यन जवंजाल, आदित्य तेलगोटे, पुरूषोत्तम डोंगरे, खंडू वानखड़े, सरिता चौके, रेशमा मालवे, चैतन्य गावंडे, सिद्धांत मते और सहकारी समिति के अन्य पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button