अमरावती

अभियान के तहत हटाये 513 होर्डिंग

मनपा व्दारा किया जा रहा होर्डिंग मुक्त शहर

अमरावती/दि.22 – बीते सप्ताह से मनपा के अतिक्रमण दस्ते व्दारा विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध तरीके से लगे होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार के दिन भी होर्डिंग मुक्त अभियान के तहत 513 होर्डिंग हटाए गए. जिससे शहर साफसुधरा दिखाई दें रहा है.
बता दें कि, आगामी चुनाव को देखते हुए शहर के सभी राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता व इच्छूक प्रत्याशी व्दारा विभिन्न विज्ञापनों को होर्डिंग का जाल पूरे शहरभर में बिछाकर रखा था. इतना ही नहीं तो बिजली के खंभे पर भी होर्डिंग लगाए गए थे. इस दौरान निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने पदभार संभालते ही अतिक्रमण दल को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा था कि, अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग शहर में दिखाई नहीं देना चाहिए, अगर कोई बार बार नियमों का उल्लंघन करता है तो, उसके खिलाफ तत्काल फौजदारी कार्रवाई की जाए. निगमायुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण दस्ते व्दारा अवैध होर्डिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले सप्ताह भी 400 से अधिक होर्डिंग हटाए गए थे. दो सप्ताह में करीब 900 से ज्यादा होर्डिंग हटाए गए है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Back to top button