अमरावती

दिनेश भूतडा का 51 वां रक्तदान

अमरावती दि.24– युवा सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भूतडा ने हाल ही में 51 वीं बार रक्तदान किया है. इस दौरान विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर, खुद लगभग 200 बार रक्तदान कर चुके रक्तदान समिति के उपाध्यक्ष अजय दातेराव और डॉ. संजय कुलकर्णी की उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि अमरावती को रक्तदाता की नगरी कहा जाता है. दिनेश भूतडा अनेक सामाजिक संगठनों से जुडे हैं. धर्मप्रेमी भूतडा सकारात्मक कार्यो और सोच में विश्वास रखते हैं.

 

Back to top button