अमरावती/दि.14 – सरकार एवं प्रशासन द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी कोविड संक्रमण की रफ्तार नियंत्रित नहीं हो पा रही है. साथ ही आये दिन कोविड संक्रमित मरीजों की मौत होने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. अप्रैल माह के विगत 13 दिनों के दौरान जहां एक ओर 4 हजार 679 नये कोविड संक्रमित मरीज पाये गये, वहीं इन 13 दिनों के दौरान 52 संक्रमितों की मौत हुई. इस बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस समय अमरावती जिले में कोविड की संक्रामक महामारी का फैलाव किस तेजी से हो रहा है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय जिले में रोजाना औसतन ढाई हजार से अधिक संदेहितों की कोविड टेस्ट की जा रही है. जिसके तहत पिछले 13 दिनों के दौरान 36 हजार 910 लोगों की कोविड टेस्ट की जा चुकी है. जिसमें से पॉजीटिविटी रेट 12.7 फीसद रहा. जांच पश्चात पॉजीटीव पाये गये सभी मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों, हेल्थ केयर सेंटरों व कोविड केयर सेंटरों में भरती कराया गया है. साथ ही एसिम्टोमैटिक मरीजों को कडे नियमों व शर्तों के साथ होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. वहीं दूसरी ओर विगत वर्ष से अब तक अमरावती जिले में कुल 3 लाख 59 हजार 728 नागरिकों के थ्रोट स्वैब सैम्पल लिये गये. जिसमें से 53 हजार 314 यानी करीब 15 फीसद मरीज कोविड संक्रमित पाये गये है.
पिछले 13 दिनों की स्थिति
तारीख टेस्ट संक्रमित मौत
1 अप्रैल 2,710 288 03
2 अप्रैल 2,657 275 04
3 अप्रैल 2,264 325 05
4 अप्रैल 2,703 303 01
5 अप्रैल 1,238 241 00
6 अप्रैल 2,715 311 01
7 अप्रैल 3,499 344 04
8 अप्रैल 3,874 378 05
9 अप्रैल 3,646 425 03
10अप्रैल 3,484 398 05
11 अप्रैल 3,164 455 06
12 अप्रैल 2,315 414 07
13 अप्रैल 2,441 522 08
कुल 36,910 4,679 52