अमरावती

हजरत टीपू सुलतान जयंती पर 52 ने किया रक्तदान

पूर्णा नगर/दि.18– 17 नवंबर को हजरत टीपू सुल्तान जयंती अवसर पर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन टीपू सुलतान ग्रुप कासदपुरा पूर्णा नगर की ओर से रखा गया. शिवीर के माध्यम से 52 लोेेगों ने अपना बहुमुल्य रक्तदान किया.
हजरत टीपू सुलतान जयंती के अवसर पर गांव के ही टीपू सुलतान गु्रप की ओर से विगत कई वर्षो से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. जिसमें रक्तदान, फल वितरण सहित अनेक कार्यक्रम लिए जाते है. इस वर्ष ग्रुप की ओर से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्णानगर के मान्यवरों के हाथों शहीद हजरत टीपू सुलतान के चित्र पर हार अर्पण कर की गयी. इस रक्तदान शिबिर मे 52 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को टीपू सुलतान ग्रुप की ओर से प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.

Back to top button