* कक्षा 12 वीं की एक्जाम का मसला
अमरावती/ दि. 25\- महासंघ और विजुक्टा के आवाहन पर कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का मूल्यमापन बहिष्कार जारी रहने से प्रदेश में 52 लाख उत्तर पत्रिकाएं जांचने का कार्य अधर में अटका है. आज अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल की मराठी विषय की नियामक की बैठक नहीं हो सकी. संभाग ने 1.52 लाख विद्यार्थी एक्जाम दे रहे है. जिससे 6 लाख से अधिक उत्तरपत्रिका मूल्यांकन बिना पडी है.
आज के बहिष्कार में डॉ. अविनाश बोर्डे, प्रा. शिवराम बावस्कर, प्रा. डी.एस. राठोड, प्रा. इकबाल खान, प्रा. संजय गोले, प्रा. सुभाष पारिसे, प्रा. श्रीराम पालकर, प्रा. मंगेश कांडलक, प्रा. तेलंग, प्रा. पवन ढवले आदि उपस्थित थे. पुरानी पेंशन योजना सहित विविध प्रमुख मांगों को लेकर महासभा विजुक्टा आंदोलन कर रहा है. बोर्ड दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर आंदोलनकारियाेंं ने प्रदर्शन किया. मूल्यांकन न होने के कारण 12 वीं का नतीजा प्रलंबित भी हो सकता है.
उधर डॉ. अविनाश बोर्डे का कहना है कि सरकार को समय-समय पर सूचित किया गया. शासन का कोई प्रतिसाद न मिलने के कारण बायकाट का निर्णय करना पडा है.