अमरावती

गुमशुदा 52 लोगों को खोज निकाला

वाशिम ग्रामीण पुलिस का उल्लेखनिय कार्य

वाशिम/दि.1– गुमशुदा, अपह्त, नाबालिग लडके-लडकियों की खोज करने के लिए वाशिम ग्रामीण पुलिस थाना की टीम ने विशेष पथक कार्यरत किया है. सालभर में 52 गुमशुदा लोगों की खोज कर उन्हें उनके अभिभावक व परिजनों को सौंपा गया. विविध कारणों से कोई घर से निकल जाता है तो किसी को भगाकर ले जाया जाता है. ऐसे गुमशुुदा लोगों के बारे में पुलिस थाना, मिसिंग डेस्क के पास शिकायत दर्ज की जाती है. अपह्त बालकों के संदर्भ में संबंधित पुलिस थाना तथा अनैतिक मानवी परिवहन प्रतिबंधक कक्ष द्वारा भी शिकायत दर्ज करवाई जाती है. पुलिस अधीक्षक अनूज तारे के मार्गदर्शन में गुमशुदा व अपह्त लोगों की तलाश करने के लिए वाशिम ग्रामीण पुलिस द्वारा विशेष खोज मुहिम चलाई जा रही है. साल भर में पुणे, मुंबई, नाशिक आदि स्थानों से 6 नाबालिग लडकियां और 46 मिसिंग लोगों की खोज कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया.

सालभर में 6 नाबालिग लडकियां व 46 मिसिंग पर्सन की खोज पुणे, नाशिक, मुंबई जाकर की गई. इन सभी को उनके परिजनों को सौंपा गया. तथा सालभर में गुम हुए कुल 16 मोबाइल मूल मालिक को लौटाए गए.
-प्रमोद इंगले, थानेदार,
ग्रामीण पुलिस स्टेशन, वाशिम

Related Articles

Back to top button