जिले के 520 हेक्टअर में हुआ फसलों का नुकसान
गाज गिरने से एक महिला सहित 21 छोटे-बडे जानवरों की मौत

* 494 घरों का अंशत: व पूर्णत: नुकसान, 55 गांव प्रभावित
* जिला प्रशासन ने पंचनामे पश्चात तैयार की नुकसान की रिपोर्ट
अमरावती /दि.20– विगत 16 मई से 18 मई के दौरान जिले में चहुंओर तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश के चलते आई प्राकृतिक आपदा में धामणगांव रेलवे तहसील में एक महिला की मौत हुई है. वहीं इस दौरान अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे, धारणी, तिवसा व अंजनगांव सुर्जी तहसील क्षेत्र में 21 छोटे-बडे जानवर मारे गए. इसमें से अधिकांश मौते आसमानी गाज की चपेट में आने की वजह से हुई है. प्राकृतिक आपदा की वजह से हुए नुकसान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 7 तहसील क्षेत्रों में 494 घरों का अंशत: व पूर्णत: नुकसान हुआ है. साथ ही करीब 520 हेक्टेअर क्षेत्र में फसलों का बडे पैमाने नुकसान हुआ. इस आशय की प्राथमिक पंचनामा रिपोर्ट राजस्व प्रशासन द्वारा तैयार करते हुए सरकार को भेजी गई है.
बता दें कि, 16 से 18 मई के दौरान जिले में जमकर बेमौसम बारिश हुई. जोरदार आंधी-तूफान व बिजली की गडगडाहट के साथ हुई इस बारिश के चलते प्याज, ग्रीष्मकालिन मुंगफल्ली, संतरा, नीबू व केला की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिला राजस्व प्रशासन द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक जिले के अचलपुर, धारणी, अंजनगांव सुर्जी, चिखलदरा, वरुड व अमरावती तहसील क्षेत्रों के 55 गांवों में फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान होने की जानकारी है. जिसमें से सर्वाधिक नुकसान धारणी तहसील क्षेत्र में हुआ. जहां पर 39 गांवों में 428 हेक्टेअर क्षेत्र में ग्रीष्मकालिन मुंगफल्ली व तिल्ली की फसल प्रभावित हुई. इसके अलावा अचलपुर तहसील में 15 हेक्टेअर तथा अमरावती तहसील में 13.20 हेक्टेअर क्षेत्र में प्याज गिला होकर सडने लगा है.
* 15 बडे मवेशियों की मौत
बेमौसम बारिश का कहर पालतु जानवरों पर भी पडा तथा वर्षाजन्य हादसों में 15 बडे व 6 छोटे मवेशियों की मौत हुई. धारणी तहसील में 11, अंजनगांव सुर्जी में 3 व तिवसा तहसील में 1 ऐसे 15 बडे जानवरों तथा धामणगांव रेलवे में 1 व धारणी में 5 ऐसे 6 छोटे मवेशियों की मौत हुई है. इसमें से अधिकांश मवेशियों की मौत आसमानी गाज की चपेट में आने से होने की जानकारी है.
* मेलघाट में सर्वाधिक नुकसान
बेमौसम बारिश के साथ ही तेज आंधी-तूफान की वजह से कच्चे व पक्के मकानों को भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसके तहत धारणी तहसील में 305 घरों का अंशत: व एक घर का पूर्णत: नुकसान हुआ. इसके अलावा वरुड तहसील में चार घर पूर्णत: गिर गए. साथ ही चिखलदरा में 136, धामणगांव रेले में 10, अंजनगांव 7, वरुड में 34 व अमरावती में 2 घरों का अंशत: नुकसान हुआ.