अमरावतीमहाराष्ट्र

521 युवतियों ने किया पिंक रिक्शा हेतु आवेदन

70 प्रतिशत ऋण पर मिलेगा वाहन

* रोजगार का अच्छा अवसर
* प्रशासन उपलब्ध करवा रहा योजना का लाभ
अमरावती /दि.14– जिले में युवतियों को रोजगार के लिए पिंक रिक्शा का पर्याय शासन ने उपलब्ध कर दिया है. अब तक एक दर्जन युवतियों ने पिंक रिक्शा योजनांतर्गत लाभ लिया है. उसी प्रकार 521 युवतियों के आवेदन प्राप्त हुए है. सभी को मापदंड पूर्ण करने पर 70 प्रतिशत ऋण पर वाहन उपलब्ध होगा. ऐसी जानकारी जिला महिला व बालकल्याण अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे ने दी. उल्लेखनीय है कि, पिछले माह जिलाधीश सौरभ कटियार ने पिंक रिक्शा योजना का प्रारंभ किया था. जब पहली लाभार्थी मंजू को पिंक रिक्शा प्रदान किया गया.
* 600 रिक्शा का टारगेट
प्रदेश में 20 से 40 वर्ष आयु सीमा की युवतियों हेतु पिंक रिक्शा का पर्याय रोजगार के रुप में दिया गया है. बाकायदा राज्य के अर्थ संकल्प में इसकी घोषणा और प्रावधान किया गया. पहले चरण में अमरावती जिले को 600 वाहनों का लक्ष्य दिया गया है.
* 10 प्रतिशत राशि का भुगतान
योजना का लाभ लेने वाली युवती को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा. 20 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार दे रही है. 70 प्रतिशत राशि युवती रिक्शा चलाकर किश्तों में भुगतान कर सकती है. इसके लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. डॉ. टेकाडे ने बताया कि, जिले में जिलाधीश और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में योजना का संचालन शुरु है.
* क्या है पात्रता?
उपरोक्त आयु सीमा की महिला-युवती का महाराष्ट्र निवासी होना आवश्यक है. उसी प्रकार आवेदन, आधार कार्ड, परिवार प्रमुख के 3 लाख से कम आमदनी का प्रमाणपत्र, केसरी अथवा पीला राशनकार्ड, बैंक पासबुक रिक्शा चलाने का हमीपत्र और पासपोर्ट फोटो आदि प्रस्तुत करना जरुरी है. जिला परिषद के महिला व बालकल्याण विभाग सहित मनपा और पालिका व पंचायत समिति में भी यह योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

Back to top button