जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 521 जवानों का पूरी रात मिशन ऑलआऊट
एसपी विशाल आनंद और उनके दल का जम्बो अभियान
* 5 सशस्त्र कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
* पकड वॉरंट के 16 लोग धरे गए
* 1.85 लाख रुपए की शराब और 90 हजार रुपए का गुटखा जब्त
अमरावती/दि.28- जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और उनके दल के 73 अधिकारी और 448 जवानों ने जिले में पूरी रात मिशन ऑलआऊट जम्बो ऑपरेशन चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 5 सशस्त्र कुख्यातों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पकड वॉरंट के 16 आरोपी धरे गए. अवैध शराब की 23 केसेस कर 1.85 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई. साथ ही अचलपुर-परतवाडा, ब्राम्हणवाडा थडी और वरुड परिसर से अवैध गुटखा बिक्री के 5 केसेस कर 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.
मिशन ऑलआऊट में सबसे पहले ग्रामीण पुलिस ने फरार रहे आरोपी यवतमाल के आंबेडकर नगर में रहनेवाले अशोक उर्फ मिनेश गुलाबराव इंगोले (29) को चांदुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया. पश्चात परतवाडा, अंजनगांव सुर्जी और वरुड थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पुलिस के दल ने शेख सादीक उर्फ चिची शेख सलीम (20), राकेश गणेश साहू (30), दिलीप बिसन शिरसाम (38), इकबाल खान मेहबूब खान (40) को विभिन्न इलाकों से चाकू के साथ अंधेरे में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड लिया. मिशन ऑलआऊट ने ग्रामीण के अधिकांश थाना क्षेत्र के समन्स-वॉरंट स्क्वॉड भी इस अभियान में शामिल होने से इस दल के जवानों ने विविध पुलिस स्टेशन को वॉरंट के 16 आरोपियों को पकडकर उनके हवाले किया. साथ ही पुलिस ने प्रत्येक तहसील की शहरों की होटल, लॉज, धर्मशाला भी चेक की. बॉर्डर सिलिंग पॉईंट पर नाकाबंदी के दौरान सभी छोटे-बडे वाहनों की गहन जांच की गई. 23 अवैध शराब विक्रेता के अड्डो पर छापा मारकर पुलिस ने 1 लाख 85 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की. इसी तरह अचलपुर-परतवाडा, ब्राम्हणवाडा थडी व वरुड थाना क्षेत्र में अवैध गुटखा के 5 केसेस कर 90 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया.