चांदुर रेल्वे/दि.५– फुटकर बाजार में ४००० बिक्री होने वाले चने को आज नाफेड द्वारा ५ हजार २३० रूपये का हमीभाव मिला है. पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप के हाथों आज नाफेड के चना खरीदी का स्थानीय बाजार समिति में शुभारंभ किया गया. संजय शंकरराव आंबाटकर और लीलाधर घटारे इस किसान को आज की चना खरीदी का शुभारंभ होने का सम्मान मिला.
विगत सप्ताह से बाजार समिति में चने की आवक बढने से ४ हजार से ४ हजार ८०० तक चने का भाव मिल रहा है तथा आज नाफेड ने ५ हजार २३० रूपये इस हमी भाव से अपनी चना खरीदी शुरू की है. उसी का ही शुभारंभ आज पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप के हाथों स्थानीय बाजार समिति में हुआ.
इस अवसर पर बाजार समिति के सभापति प्रदीप वाघ, उपसभापति भानुदास गावंडे, पस सदस्य अमोल होले, खरीदी बिक्री के अध्यक्ष गोविंदराव देशमुख, बाजार समिति के संचालक सचिन जाधव, अतुल चांडक, अशोक चौधरी, जिला बैंक के पूर्व संचालक बंडू देशमुख, अमीर भाउ, सुधीर भाउ नलगे, सचिव इंगले, अभिजीत देशमुख, नाफेड संस्था के मनीष टेकाले, खरीदी बिक्री के मैनेजर सुरेश ढाकुलकर, प्रभाकर राव विखार, सुभाष वानखडे, अनंत पोलाड, राजू राजनेकर आदि उपस्थित थे.