* 253 मरीज हुए कोविड मुक्त
अमरावती/दि.21- विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार बदस्तुर तेज है. जिले में विगत 24 घंटे के दौरान 525 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 2 हजार 424 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 1 हजार 571 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 853 मरीजों का समावेश है. इनमें से 56 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 527 व ग्रामीण क्षेत्र में 841 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 253 मरीज कोविड मुक्त हुए.
* पॉजीटिविटी रेट 28.14 व रिकवरी रेट 95.97 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 866 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से रिकॉर्ड 28.14 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह इस समय का सर्वाधिक पॉजीटीविटी रेट है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण घटकर 95.97 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा है.
* संभाग में 1,838 पॉजीटीव, 880 हुए कोविड मुक्त
विगत 24 घंटे के दौरान जहां समूचे संभाग में 1 हजार 838 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 397, यवतमाल के 368, बुलडाणा के 393 व वाशिम के 155 मरीजों का समावेश है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 880 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 259, यवतमाल के 90, बुलढाणा के 237 व वाशिम के 41 व्यक्तियों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 70 हजार 869 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 56 हजार 168 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 907 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 602, अकोला के 1 हजार 434, यवतमाल के 1 हजार 789, बुलडाणा के 678, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.