* 9 चिकनगुनिया पॉजिटीव भी मिले
अमरावती /दि.18– जिले में बारिश द्बारा अवकाश ले लिए जाने के चलते मौसम में हुए बदलाव की वजह से किटकजन्य बीमारियों को फैलने में सहायता मिली है. जिसके चलते जिले में डेंग्यू, मलेरिया व चिकनगुनिया के मरीज बढ गए है. विगत ढाई माह के दौरान 185 संदेहित मरीजों के ब्लड सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 53 डेंग्यू व 9 चिकनगुनिया पॉजिटिव मरीज पाए गए है. डॉक्टरों के मुताबिक इस समय जिस तरह का मौसम चल रहा है, उसकी वजह से किटकजन्य बीमारियां बढ गई है. ऐसे में नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
बारिश के दिनों में जगह-जगह पर जमा होने वाले पानी की डबकों की वजह से प्रमुख तौर पर किटकजन्य बीमारियां फैलती है. परंतु विगत एक माह से जिले में बारिश नहीं रहने के बावजूद भी किटकजन्य बीमारियां फैल रही है. जिले में इस समय मौसम काफी अजिब बना हुआ है. जो किडे-मकोडों की वृद्धि हेतु पोषक है. इन्हीं दिनों के दौरान मादा मच्छरों द्बारा अंडे दिए जाते है और मच्छरों का बडे पैमाने पर प्रादूर्भाव होता है. ऐसे में लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, बदनदर्द और शरीर पर फुन्सियां आने जैसे लक्षणों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, बल्कि तुरंत ही अस्पताल में जाकर रक्त जांच करवा लेनी चाहिए.
* यह सावधानी जरुरी
– किटकजन्य बीमारियों से दूर रहने की नागरिकों ने सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस का पालन करना चाहिए. जिसके तहत घर में पानी रहने वाले सभी बर्तनों को खाली करते हुए पूरी तरह से सुखा देना चाहिए. साथ ही घर के आसपास जमा होने वाले पानी को भी सुखाते हुए किटनाशक दवाईयों का छिडकाव करना चाहिए.
– रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए और मच्छरों से बचने हेतु जरुरी साधनों को भी उपयोग में लाना चाहिए.
– इसके अलावा मच्छरों की पैदावार वाले स्थानों को नष्ट करना चाहिए और बुखार आने पर तत्काल अस्पताल जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच व रक्त जांच करानी चाहिए.
* मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक डेंग्यू मरीज
मनपा क्षेत्र में विगत ढाई माह के दौरान डेंग्यू के सर्वाधिक मरीज पाए गए है. मनपा क्षेत्र अंतर्गत 101 संदेहित मरीजों की रक्त जांच की गई. जिनमें से 43 मरीजों की रिपोर्ट डेंग्यू पॉजिटीव आयी है.
* सुपर में डेंग्यू जांच प्रयोगशाला
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की इमारत में ही डेंग्यू जांच प्रयोगशाला कार्यान्वित की गई है. जहां पर विगत 2 वर्षों से डेंग्यू की जांच की जाती है. ऐसे में जिले में कही पर भी डेंग्यू संदेहित मरीज पाए जाने पर इसी प्रयोगशाला में रक्त जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जाती है.
* फिलहाल बारिश नदारद रहने के चलते उमस और शुष्क वातावरण है. ऐसे वातावरण में ही किटकजन्य बीमारियों का प्रमाण बडे पैमाने पर बढता है. ऐसे में बीमारियों को नियंत्रित रखने हेतु घर-घर जाकर सर्वे एवं उपाययोजनाएं चलाई जा रही है. साथ ही शहर में जगह-जगह पर फवारणी व धुवारणी का काम भी किया जा रहा है.
– डॉ. विशाल काले,
स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा