अमरावती/दि.19- बिजीलैंड मार्केट स्थित गुरुकृपा गारमेंट में 53 लाख 68 हजार की हेराफेरी के प्रकरण में आखिरकार नांदगांव पेठ पुलिस ने अमर बंसीलाल आहूजा की शिकायत पर आरोपी अनिल प्रकाशलाल पंजवानी के विरुद्ध दफा 408, 420 के तहत गुनाह दाखिल किया है. मार्केट क ेपदाधिकारियों ने इस बारे में कुछ रोज पहले सीपी रेड्डी से मुलाकात की थी. जांच की मांग की गई थी. हेरोफेरी 7 सितंबर 2022 से 24 अप्रैल 2023 के बीच हुई, ऐसा शिकायत में कहा गया है.
शिकायत के मुताबिक अमर आहूजा ने अनिल पंजवानी को अपने यहां हिसाब किताब का जिम्मा दिया था. दोनों ही फिर्यादी तथा आरोपी रामपुरी कैम्प निवासी है. 24 अप्रैल को हिसाब देखने पर अमर आहूजा ने पाया कि दुकान में कपडे के 745 रोल गायब है. जिनकी कीमत 35 लाख 76 हजार से अधिक है. ऐसे ही आरोपी ने विक्री से प्राप्त 1 लाख 73 हजार रुपए अपने उपयोग में ले लिए. अक्तूबर 2022 से अप्रैल 2023 तक विक्री के 16 लाख 18 हजार और कपडे रोल के 35 लाख 76 हजार परस्पर हेराफेरी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है. आरोपी अनिल पंजवानी को अभी पकडा नहीं गया है.