शाम 5 बजे तक हुआ साढे 53 फीसद मतदान
पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की वोटींग रही कम
अमरावती/दि.26– लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत अमरावती संसदीय क्षेत्र में आज कराये गये मतदान के तहत आज शाम 5 बजे तक जिले के 18 लाख 36 हजार 78 मतदाताओं में से लगभग 9 लाख 78 हजार 623 मतदाताओं द्वारा ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था. यह कुल मतदाता संख्या के हिसाब से मात्र 53.31 फीसद मतदान रहा. इसमें भी पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख से कम थी. यानि जहां एक ओर आज शाम 5 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत काफी कम था. वहीं महिला मतदाताओं का प्रमाण भी काफी कम रहा. खास बात यह थी कि, शाम 5 बजे तक अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 61.20 फीसद मतदान हुआ था. वहीं जिला मुख्यालय रहने वाले और पूरी तरह से शहरी क्षेत्र रहने वाले अमरावती विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 49.22 प्रतिशत ही वोट पडे थे. इसके अलावा आदिवासी बहुल मेलघाट में 55.20, दर्यापुर में 53, तिवसा में 52.71 एवं बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसद वोटींग हो पायी थी. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, मतदान के लिए अंतिम एक घंटे का समय शेष रहने के चलते मतदान का अंतिम प्रतिशत कहां पर जाकर रुकता है.
बता दें कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में 9 लाख 44 हजार 213 पुरुष, 8 लाख 91 हजार 780 महिला व 85 अन्य मतदाता पंजीकृत है. जिनमें से आज शाम 5 बजे तक 5 लाख 33 हजार 7 पुरुष, 4 लाख 67 हजार 604 महिला एवं मात्र 3 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल मतदाता संख्या के लिहाज से शाम 5 बजे तक 54.45 फीसद पुरुष, 52.43 फीसद महिला एवं 3.53 फीसद अन्य मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था.
आज सुबह 7 बजे से शुरु होकर दिनभर चले मतदान के बाद शाम 5 बजे तक हुए 54.50 फीसद मतदान को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि, शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त होने तक अमरावती संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक 60 फीसद के आसपास मतदान हो पाएगा और लगभग 40 फीसद मतदाताओं ने हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अपनी पीठ दिखा दी है.
* शाम 5 बजे तक कहां पडे कितने वोट?
विधानसभा क्षेत्र पुरुष प्रतिशत महिला प्रतिशत अन्य प्रतिशत कुल प्रतिशत
बडनेरा 91,878 53.45 80,348 48.36 00 00 1,72,226 50.94
अमरावती 1,00,834 56.93 88,347 52.19 01 4.0 1,89,182 54.61
तिवसा 81,428 55.60 68,400 49.64 00 00 1,49,828 52.71
दर्यापुर 85,141 54.88 73,658 50.98 00 00 1,58,799 53.00
मेलघाट 81,101 54.41 77,265 56.06 00 00 1,58,366 55.20
अचलपुर 92,625 64.08 79,586 58.40 02 40.00 1,72,213 61.33
कुल 5,33,007 56.45 4,67,607 52.43 03 3.53 10,00,614 54.50
* सुबह 7 बजे से ऐसे आगे बढा मतदान का प्रतिशत
समय पुरुष महिला कुल
सुबह 9 बजे तक 7.36 5.28 6.35
सुबह 11 बजे तक 20.07 15.26 17.73
दोपहर 1 बजे तक 34.35 28.29 41.41
दोपहर 3 बजे तक 46.21 48.19 43.77
शाम 5 बजे तक 56.45 52.43 54.50