अमरावती

ऐप डाउनलोड करते ही खाते से निकले 53 हजार रुपए

रहाटगांव के युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधडी

अमरावती/दि.6 – यदि आपको कोई ऐप डाउनलोड करने मैसेज आ रहा है, तो सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि, ऐप डाउनलोड करते ही आपके बैंक अकाउंट से कोई कैश विड्रॉल कर ले. ऐसी ही एक घटना रहाटगांव के स्वामी समर्थ नगर में एक युवक के साथ हुई. इस संदर्भ में नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑनलाइन फ्राड करने वाले मोबाइलधारक की तलाश शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार दिनेश श्रीकृष्ण बढाणे (34, ’स्वामी समर्थ नगरे रहाटगांव) ने दिसंबर 2022 को फोन पे से 5700 रुपए का व्यवहार किया, लेकिन यह व्यवहार पूर्ण नहीं हो सका, बावजूद इसके दिनेश बढ़ाने के बैंक अकाउंट से 5,700 रुपए कट हो गये. 3 जनवरी 2023 को 1.30 बजे दिनेश वढाणे ने गूगल से फोन पे कस्टमर केयर नंबर हासिल किया. जिसके बाद कस्टमर केयर के 09532642904 क्रमांक पर संवाद साधा इसक बाद 82520058690 क्रमांक के मोबाइलधारक ने दिनेश वढाणे को फोन किया. इस मोबाइलधारक ने दिनेश को कैश वापस पाने के लिए एनडिक्स नामक ऐप डाउनलोड करने को कहा. झांसे में आये दिनेश ने जैसे ही यह ऐप डाउनलोड किया. उसके बैंक अकाउंट से 53228 रुपए की रकम विड्रॉल हो गई. इस तरह यह युवक अपने 5700 रुपए वापस पाने के चक्कर में 53228 रुपए गंवाकर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया. नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर पुलिस की मदद से जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button