अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डेली कलेक्शन एजेंट का रास्ता रोककर 53 हजार रुपए की लूट

2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य 3 से 4 की तलाश जारी

अमरावती/दि.26 – स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर मेें अन्ना गैरेज के सामने बैंक के डेली कनेक्शन एजेंट का रास्ता रोककर उसके पास से 53 हजार रुपए की नगद रकम रहने वाली बैग लूट लिये जाने की घटना घटित हुई. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं 3 से 4 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विजय पंजाबराव मानकर (67, अभिनव कालोनी, श्रीराम नगर) विगत 13 वर्षों से महात्मा फुले को ऑपरेटीव अर्बन बैंक में कमिशन बेसिस पर डेली कलेक्शन एजेंट के रुप में काम करते है तथा 24 नवंबर को रात 9.30 बजे के आसपास हमेशा की तरह डेली कलेक्शन का काम करने के उपरान्त विलास नगर की ओर आ रहे थे, तभी अन्ना गैरेज के सामने 20 से 25 वर्ष की आयु वाले 4 से 5 अज्ञात युवकों ने उनका रास्ता रोका और उनसे धक्का-मुक्की करते हुए उनके पास रहने वाली 53 हजार रुपयों से भरी काले रंग की बैग छिनकर भाग गये. यह शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरु की और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. जिनसे चोरी की रकम सहित अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Back to top button