अमरावतीमुख्य समाचार

शहर समेत जिले में 533 सार्वजनिक गणेश मंडल देंगे बाप्पा को विदाई

शहर के छत्री तालाब व प्रथमेश तालाब पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त

* विसर्जन स्थल गोताखोर को रखा गया सुसज्ज, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
अमरावती/दि.27- दस दिनों तक हर्षोल्लास व भक्तिमय वातावरण में चले गणेशोत्सव के बाद अब गुरुवार 28 सितंबर से पुलिस स्टेशन निहाय गणेश विसर्जन का कार्य शुरु होने वाला है. इस निमित्त शहर व ग्रामीण पुलिस प्रशासन ने बंदोबस्त की तैयारियां पूर्ण कर ली है. 28 सितंबर को पहले दिन शहर समेत जिले के कुल 1772 सार्वजनिक गणेश मंडलों में से 533 गणेश मंडल के पदाधिकारी बाप्पा को विदाई देंगे. इनमें अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 113 और ग्रामीण क्षेत्र के 420 गणेश मंडल का समावेश है.
इस वर्ष 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के कुल 498 तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 1274 सार्वजनिक गणेश मंडलों ने धूमधाम से विघ्नहर्ता की स्थापना की थी. दस दिनों तक चलनेवाले इस गणेशेत्सव के दौरान हर दिन विविध सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही अनेक सार्वजनिक गणेश मंडल के पदाधिकारियों ने शानदार झांकी प्रस्तुत की. इसे देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में गणेश भक्त उमड पडे. कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन व्दारा तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. शहर व ग्रामीण जिला पुलिस प्रशासन ने इस दौरान विसर्जन की भी तैयारी पूर्ण की. नगरपालिका, नगर पंचायत और मनपा प्रशासन की तरफ से विसर्जन मार्गो पर विद्युत व्यवस्था, सडकों की मरम्मत, तालाबों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स लगा दिए गए. शहर के छत्री तालाब के किनारे विसर्जन के लिए गहराईकरण किया गया. प्रथमेश तालाब में मनपा प्रशासन की तरफ से टैंकरों से पानी छोडा गया. साथ ही जगह-जगह पर कृत्रिम तालाब भी तैयार किए गए हैं. जहां घरेलू गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा. अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 10 स्थानक क्षेत्र से गुरुवार 28 सितंबर को पहले दिन 113 सार्वजनिक गणेश मंडल की तरफ से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. शहर के छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब, बडनेरा थाना क्षेत्र के कोंडेश्वर तालाब, वलगांव की पूर्णा नदी, लोणी थाना क्षेत्र में आनेवाली बेंबला नदी में सार्वजनिक गणेश मंडल व्दारा विसर्जन किया जाता है. इन सभी स्थानों पर पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया है. विसर्जन स्थल पर विद्युत व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे, गोताखोर और दमकल कर्मियों को भी सुसज्ज रखा गया है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 1274 में से 420 सार्वजनिक गणेश मंडल व्दारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.

* आयुक्तालय के पुलिस स्टेशन निहाय गणेश विसर्जन
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में आनेवाले 10 थाना क्षेत्र के 498 सार्वजनिक गणेश मंडल में से 113 गणेश मंडल व्दारा गुरुवार 28 सितंबर को पहले दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इनमें राजापेठ थाना क्षेत्र के 6, कोतवाली 4, खोलापुरी गेट 16, भातकुली 8, गाडगेनगर 13, नागपुरीगेट 1, वलगांव 16, फ्रेजरपुरा 3, बडनेरा 38 और नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के 8 मंडलों व्दारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.

* 3 अक्तूबर तक चलेगा विसर्जन कार्य
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में 28 सितंबर से 3 अक्तूबर तक ऐसे 6 दिन सार्वजनिक गणेश मंडलों व्दारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाने वाला है. 28 सितंबर को 113 मंडलों के गणेश विसर्जन के बाद 29 को 138, 30 को 135, 1 अक्तूबर को 86, 2 अक्तूबर को 18 और 3 अक्तूबर को 5 सार्वजनिक गणेश मंडल के पदाधिकारियों व्दारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर विदाई दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button