अमरावती

शासन से मांगे 537 करोड, मिले 165 करोड

जिला परिषद : लेखाजोखा को मुहूर्त नहीं

अमरावती/दि.16- जिला वार्षिक योजना सन 2023-24 इस आर्थिक वर्ष हेतु 537 करोड 17 लाख की मांग गई थी, परंतु शासन की ओर से 165 करोड 54 लाख की राशि ही मंजूर की गई है. जिसमें जिला परिषद अंतर्गत विविध विभागों की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं पर निधी खर्च की जाएगी. जिससे अभी से करीबन 312 करोड 14 लाख काम का नियोजन किया गया है. परंतु विशेष घटक व आदिवासियों के लिए की जाने वाली उपाययोजना के लिए लेखाजोखा करने का अभी भी मुहूर्त नहीं मिला है. पालकमंत्री की अध्यक्षता में जिला परिषद को निधी मंजूर की जाती है. परंतु इस साल सन 2023-24 आर्थिक वर्ष में आदिवासियों के लिए तैयार होने वाली उपाययोजना हेतु 120 करोड 61 लाख रुपए की निधी मांगी गई थी. जिसमें से 34 करोड 41 लाख रुपए की निधी ही मंजूर की गई है. विशेष घटक योजना के 59 करोड 63 लाख में से 38 करेाड 89 लाख रुपए ही मंजूर किए गए है. वहीं सर्वसाधारण योजना हेतु 356 करोड 93 लाख 70 हजार रुपए की मांग शासन से की गई है. यद्यपि वह निधी बढाकर मिलने की अपेक्षा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button