अमरावती

5372 परीक्षार्थियों ने दी राजपत्रित तकनीकी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा

23 केन्द्र पर हुई परीक्षा, 1210 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे

अमरावती/ दि. 19- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग अंतर्गत महाराष्ट्र राजपत्रित तकनीकी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा शनिवार, 17 दिसंबर को को शहर के 23 केन्द्र पर सुबह 11 से 12 बजे के दौरान हुई. परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर 5 हजार 372 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी तथा 1210 उम्मीदवार विविध कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित रहे, ऐसी जानकारी जिला प्रशासन ने दी . परीक्षा दौरान कोई भी अनुचित व्यवहार न हो, इसके लिए केन्द्र पर 740 अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. राज्य शासन के विविध विभाग के रिक्त पद यह महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के माध्यम से भरे जाते है. उस अनुसार आयोग ने वनक्षेत्रपाल गट-ब 13 जगह, कृषि उपसंचालक व अन्य गट-अ, कृषि उपसंचालक व अन्य गट-अ 49, तहसील कृषि अधिकारी व अन्य गट-अ 100, कनिष्ठ अधिकारी व अन्य गट-ब 65, स्थापत्य सहायक अभियंता गट-ब 102, सहायक विद्युत व यांत्रिकी गट-ब 49 ऐसे कुल राज्य के 378 प्लस रिक्त जगह के लिए राजपत्रित तकनीकी सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2022 का आयोजन किया था. जिले से इस परीक्षा के लिए कुल 6 हजार 552 उम्मीदवार आयोग के पात्र रहे थे. परंतु 5 हजार 372 उम्मीदवार ने परीक्षा दी तथा 1 हजार 210 परीक्षार्थी विविध कारणों से अनुपस्थित थे. शहर मेंं किसी भी केन्द्र पर किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवहार न होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी.
* यह थे परीक्षा केन्द्र
शहर के गोल्डन किड्स अंग्रेजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला, जिला परिषद माध्यमिक कन्या शाला, होलीक्रॉस मराठी हाईस्कूल, शिवाजी बहुउद्देशीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला, स्वतंत्र कनिष्ठ महाविद्यालय रूरल इन्स्टीट्यूट, गणेशदास राठी विद्यालय, प्रेमकिशोर सिकची, विद्यालय, शासकीय स्वास्थ्य परीक्षण संस्था, सिंधी हिंदू हाईस्कूल, नूतन कन्या शाला, न्यू हाईस्कूल मेन व कनिष्ठ महाविद्यालय, रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन एचव्हीपीए, भारतीय महाविद्यालय, समर्थ हाईस्कूल, नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल, भवरीलाल सामरा इंग्रजी हाईस्कूल, दीप अंग्रेजी प्राथमिक शाला, सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल, गांधी उच्च माध्यमिक शाला, होलीक्रॉस हाईस्कूल बडनेरा, राजेश्वरी युनियन, ज्ञानमाता हाईस्कूल इस केन्द्र पर परीक्षा ली गई.

 

Related Articles

Back to top button