अमरावती / प्रतिनिधि 9 मार्च – राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली इतिहास परिषद का 53 वां अधिवेशन हाल ही में परतवाड़ा के स्व. छगनलाल मुलजीभाई कढी कला महाविद्यालय में संपन्न हुआ. इतिहास परिषद का उद्घाटन संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. राजेश जयपुरकर के हाथों किया गया. उन्होंने अपने उदघाटप पर भाषण में इतिहास विषय का महत्व विशद कर मानवी जीवन के इतिहास पर योगदान अधोरेखित किया. मानव जीवन के सभी अंगों को स्पर्श करने वाला सर्वस्पर्शी विषय यानि इतिहास है.
अधिवेशन के दूसरे दिन निबंध वाचन किया गया. इतिहास परिषद के इस दो दिवसीय अधिवेशन का समापन समारोह दी समर्थ इंस्टी. ऑफ एजुकेशन, अचलपुर की अध यक्ष डॉ. मेघाताई देशपांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप से डॉ. बी.आर. वाघमारे, डॉ. संजय ठवरे, संस्था सचिव श्रीपाद तारे, सदस्य डॉ. निलेश तारे, डॉ. जयश्री कुलकर्णी आदि उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. काशीनाथ बर्हाटे ने किया. परिषद में 420 प्रतिनिधियों व्दारा पंजीयन कराया गया.परिषद की सफलतार्थ डॉ. गोविंद तिरमनवार, प्राचार्य डॉ. काशीनाथ बर्हाटे, डॉ. गौतम खोब्रागडे, सभी प्राध्यापक-प्राध्यापकेत्तर कर्मचारी ने योगदान किया.