विद्यापीठ के सिनेट चुनाव में 54 उम्मीदवार पीछे हटे
29 उम्मीदवार निर्विरोध, 16 सीटों के लिए होगा मतदान
अमरावती/दि.5- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट चुनाव से नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार की शाम 5 बजे तक कुल 54 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए. अभ्यास मंडल से 29 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस कारण अब 16 सीटों के लिए आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा. अधिकांश उम्मीदवारों ने जोर-शोर से प्रचार शुरु कर दिया हैं.
सिनेट मे 10 प्राचार्य, 10 शिक्षक, 8 विद्यापरिषद, 10 पदव्युत्तर, 10 संस्था चालको के प्रतिनिधि, 10 नाटक पंजीकृत, 4 महिला आरक्षित, 1 राज्यपाल नामित, 3 विद्यापीठ प्रतिनिधि, सभी परीक्षा मंडल के प्रतिनिधि का समावेश रहने वाला हैं. जिसमें कुछ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. 22 नवंबर को केवल उनके निर्वाचित की औपचारिक घोषणा होगी. 20 नवंबर को मतदान होगा इस निमित्त उम्मीदवारों ने प्रचार जोर-शोर से शुरु कर दिया हैं. इन तीनों प्राधिकरण के चुनाव के लिए गत 27 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए गए थे. दूसरे दिन 28 अक्तूबर को सभी नामांकनों की जांच कर वैध नामांकनो की सूची घोषित की गई. शुक्रवार को 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान से पीछे हटने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित की गई. सिनेट और विद्यापरिषद की प्रत्येकी एक सीट के लिए पात्र उम्मीदवार न मिलने से यह दोनो सीटे रिक्त रहने वाली हैं. दोनो प्राधीकरण में प्रत्येकी एक सीट के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अभ्यासमंडल से 29 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. नए विद्यापीठ कानून के मुताबिक पहली बार यह चुनाव होते रहने से इस वर्ष चुनाव रोमांचक होने वाले हैं. पूर्व विधायक प्रा. बी.टी. देशमुख और डॉ. प्रवीण रघुवंशी के नेतृत्व में नूटा, प्रा. प्रदीप खेडकर के नेतृत्व में शिक्षण मंच और प्रा. कमलाकर पायस के नेतृत्व में जस्टिस पैनल सहित अनेक निर्दलीय इस बार चुनावी ेमैदान में हैं.