कत्ल के लिए ले जाते समय 54 गौवंश को कराया आजाद
ब्राह्मणवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम चिंचोली मार्ग पर की थी नाकाबंदी
* शिरजगांव के तीन गौवंश तस्कर गिरफ्तार
* 16.60 लाख रुपए कीमत के गौवंश को बेलोरा के सुरभी चैरिटी गौरक्षण संस्था पहुंचाया
अमरावती/ दि.30- ब्राह्मणवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम चिंचोली मार्ग होते हुए मवेशियों को बांधकर कत्ल के लिए पैदल ले जाया जा रहा है, ऐसी गुप्त सूचना मिलने पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस व ब्राह्मणवाडा पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से ग्राम चिंचोली मार्ग पर नाकाबंदी की. इस दौरान शिरजगांव निवासी आरोपी मंजुर खान, नदीम खां, शेख मंजुर यह तीनों बुरी तरह 54 बैलों को पिटते हुए ले जाते दिखाई दिये. पुलिस ने इस बारे में पुछताछ की तो वे गुमराह करने लगे. इसपर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 16 लाख 60 रुपए कीमत के 54 गोैवंश को कब्जे में लेकर बेलोरा स्थित सुरभी चैरिटी गौरक्षण संस्था में सुरक्षित पहुंचाया.
मंजूर खान मोबीन खान कुरैशी (32), नदीम खां जफर खां (32), शेख मंजूर शेख मेहमुद (56, तीनों शिरजगांव, तहसील चांदूर बाजार) यह गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, मध्यप्रदेश से गौवंश को कत्ल के लिए ग्राम चिंचोली के रास्ते ले जाया जा रहा है. मवेशियों को निर्दयता के साथ एक-दूसरे के गले को व शिंगों को छोटी रस्सियों से बांधकर पैदल लाठियों से मारते हुए ले जाया जा रहा है. इसपर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस और ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने संयुक्त रुप से ग्राम चिंचोली रोड पर नाकाबंदी की.
नाकाबंदी के दौरान 3 व्यक्ति 54 बैलों को मारतेपीटते ले जाते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने तीनों को रोककर मवेशियों के खरीदी बिक्री की रस्सीद, मवेशियों का मेडिकल, मवेशियों का आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की मांग की. परंतु आरोपी पुलिस को पहले गुमराह करने लगे. पुलिस ने अपना हाथ बताते हुए कडी पूछताछ की, तब उन्होंने मवेशियों को कत्ल के लिए ले जाने की बात कबुल की. इसपर पुलिस ने 16 लाख 60 हजार रुपए कीमत के 54 बैलों को आजाद कराते हुए गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्राह्मणवाडा पुलिस थाने में उनके खिलाफ दफा 5, 5 (अ), 9, 9 (अ), महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 11 (ड) (फ) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की हेै. इस कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, हवलदार दीपक उईके, युवराज मानमोटे, मंगेश लकडे, स्वप्नील तंवर, इसी तरह ब्राह्मणवाडा के थानेदार पंकज दाभाडे, पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे, सचिन भोवे, विशाल भोयर, चालक नितेश तेलगोटे का समावेश था.