अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

श्रावण बाल योजना के 54 करोड प्राप्त

तीन माह से मचा था होहल्ला

अमरावती/दि.9- श्रावण बाल सेवा योजना के क्रियान्वयन हेतु संभाग को 144 करोड रुपए का फंड प्राप्त हो गया है. अमरावती जिले को 54 करोड 54 लाख रुपए मिलने की जानकारी है. अगले वर्ष मार्च तक अनुदान नियमित रहेगा. गत तीन माह से अनुदान नहीं आने का होहल्ला मचाया जा रहा था. जिलाधीश स्तर पर फंड वितरीत होगा. दशहरा से पहले ही अनुदान राशि स्वीकृत हो गई है. जिला और तहसील निहाय वितरण होगा.
* जिला निहाय फंड
वाशिम – 9.45 करोड
बुलढाणा – 39.49
यवतमाल – 21.42
अकोला – 19.24
अमरावती – 54.54

 

Back to top button