अमरावती

जिले में 12 से 18 वर्ष आयुगुट में 54 फीसद टीकाकरण

18 वर्ष से अधिक आयुवाले 85.5 फीसद नागरिक लगवा चुके टीका

अमरावती/दि.11- जिले में इस समय कोविड संक्रमण की चौथी लहर का खतरा देखा जा रहा है. ऐसे में नागरिकों की ओर से टीकाकरण को मिल रहा अत्यल्प प्रतिसाद काफी चिंताजनक है. इस समय तक 12 से 18 वर्ष आयुगुटवाले बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत 54 फीसद है. वहीं 18 वर्ष से अधिक आयुवाले 85.5 फीसद नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है. 12 से 18 वर्ष आयुगुटवाले बच्चों द्वारा की जाती टीकाकरण की अनदेखी सबसे अधिक चिंताजनक है.
उल्लेखनीय है कि, स्वास्थ्य विभाग व मनपा द्वारा टीकाकरण हेतु लगातार विविध कार्यक्रम चलाये जा रहे है. लेकिन इसे अभिभावकों व बच्चों की ओर से बेहद कम प्रतिसाद मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों के घर-घर जाकर टीकाकरण करवाने का आवाहन किया जा रहा है. चूंकि इन दिनोें कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या काफी घट गई है और स्कुल-कॉलेज भी बंद पडे है. जिसकी वजह से टीकाकरण की रफ्तार भी सुस्त हो गई है. जिले में इस समय भी 100 टीकाकरण केंद्र कार्यरत है. जहां पर रोजाना औसत 2 हजार नागरिक टीके लगवा रहे है. लेकिन चार दिन पहले तक टीका लगवानेवालों की संख्या 800 से 900 के आसपास थी.
जिले में 25 लाख पात्र लाभार्थियों में से 18 वर्ष से अधिक आयुवाले कुल 20 लाख 67 हजार नागरिकोें ने पहला टीका लगवाया है. जिसमें से 14 लाख 84 हजार नागरिक दूसरा टीका भी लगवा चुके है. इसी तरह पहले दोनों टीके लगवा चुके नागरिकोंं में से तीसरा यानी बूस्टर डोज लगवानेवाले फ्रंटलाईन व हेल्थलाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों की संख्या 43 हजार 700 है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से जल्द से जल्द कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगवाने का आवाहन किया जा रहा है.

* सतत अभियान के बाद भी अल्प प्रतिसाद
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद जिले में नागरिकोें का टीकाकरण हेतु अल्प प्रतिसाद मिल रहा है. विगत चार दिनों में अब रोजाना होनेवाले औसत टीकाकरण का प्रमाण 2 हजार तक पहुंचा है. अन्यथा इससे पहले रोजाना 800 से 900 नागरिक ही टीका लगवाया करते थे.
– डॉ. विनोद करंजीकर
जिला टीकाकरण समन्वयक

* लाभार्थियों की संख्या
कुल पात्र लाभार्थी – 25,00,000
पहला डोज – 20,67,000
दूसरा डोज – 14,84,000
बूस्टर डोज – 43,700

Related Articles

Back to top button