अमरावती

छह चरणों में होगा 543 सोसायटियों का चुनाव

जिला उपनिबंधक ने दिया मतदाता सूची प्रस्तुत करने का निर्देश

अमरावती/दि.4 – जिले की 543 सेवा सहकारी सोसायटियोें के चुनाव को देखते हुए विगत मंगलवार को जिला उपनिबंधक द्वारा सभी सहायक निबंधकों की एक बैठक बुलाई गई. जिसमें सोसायटियों की मतदाता सूची प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया. मतदाता सूची प्राप्त होने के बाद ही निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की जायेगी और करीब 6 से 7 चरणों में सोसायटियोें के चुनाव करवाये जायेंगे, ऐसी जानकारी सहकारी विभाग द्वारा दी गई है.
बता दें कि, बाजार समिती के चुनाव से पहले अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुकी सेवा सहकारी सोसायटियों के चुनाव करवाने का आदेश न्यायालय द्वारा सहकार निर्वाचन प्राधिकरण को दिया गया है. जिसके पश्चात विगत 26 नवंबर को प्राधिकरण द्वारा सभी जिला उपनिबंधक कार्यालयोें के नाम पत्र जारी किया गया है. जिसके चलते अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुकी और चुनाव हेतु पात्र सभी सेवा सहकारी सोसायटियों में आगामी 31 मार्च 2020 से पहले चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इसके मद्देनजर जिला उपनिबंधक द्वारा विगत मंगलवार को सभी सहायक निबंधकों की बैठक बुलाई गई. इसमें कार्यकाल पूर्ण कर चुकी व चुनाव हेतु पात्र सोसायटियों की मतदाता सूची जल्द से जल्द पेश करने का निर्देश दिया गया है. जिन सोसायटियों द्वारा मतदाता सूची व निर्वाचन निधी उपलब्ध नहीं करायी जायेगी, उनके खिलाफ प्रशासकीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये है. ऐसी जानकारी डीडीआर दीपक लव्हेकर द्वारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में सरकार द्वारा मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें नये मतदाताओं के नामों का पंजीयन करने के साथ ही मृत हो चुके तथा अन्य कहीं स्थलांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम कम करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई. उसी आधार पर सेवा सहकारी सोसायटियों की नई मतदाता सूची को तैयार करने का निर्देश सहकार विभाग द्वारा लिया गया है.

निर्वाचन अधिकारी की होगी नियुक्ति

मतदाता सूची उपलब्ध करानेवाली सोसायटियों के चुनाव हेतु निर्वाचन निर्णय अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. जिनकी देखरेख में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होगी. चूंकि ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाली सेवा सहकारी सोसायटियों के चुनाव की प्रक्रिया आगामी 31 मार्च से पहले पूर्ण होनी है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ है और तहसील स्तर पर सहायक निबंधक कार्यालयों में गतिविधियां काफी तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button