55 दम्पत्तियों ने रक्तदान से किया ‘इजहार-ए-मोहब्बत’
वेलेंटाईन डे की पूर्व संध्या पर हुआ पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिबिर
अमरावती/दि.14 – अमूमन यह माना जाता है कि, वेलेंटाईन डे केवल प्रेमी व प्रेमिका के बीच प्रेम व्यक्त करनेवाला दिवस है. किंतु इस मान्यता या गलतफहमी को दूर करने हेतु माता-पिता, भाई-बहन, यारदोस्त तथा पति-पत्नी के बीच आपसी रिश्ते को और अधिक मजबूत करनेवाले कई उपक्रम भी विगत कुछ वर्षों से वेलेंटाईन डे के उपलक्ष्य में मनाये जाने लगे है. इसी के तहत विगत कई वर्षों से अमरावती रक्तदान समिती व जाजोदिया परिवार द्वारा विगत कुछ वर्षों से वेलेंटाईन डे के अवसर पर पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत गत रोज वेलेंटाईन डे की पूर्व संध्या पर आयोजीत रक्तदान शिबिर में 55 दम्पत्तियों ने रक्तदान करते हुए एक-दूसरे के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार करने के साथ ही अपना सामाजिक दायित्व भी निभाया.
गत रोज जाजोदिया परिवार व रक्तदान समिती द्वारा स्व. मधुसूदन जाजोदिया तथा भारतरत्न स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में इस रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. यह इस आयोजन का 16 वां वर्ष है और कई दम्पत्ति विगत 16 वर्षों से प्रति वर्ष इस आयोजन में हिस्सा लेकर रक्तदान करते हुए अपने प्रेम संबंधों को और भी अधिक मजबूत करते है. इसी आयोजन के तहत गत रोज स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में आयोजीत रक्तदान शिबिर में 55 दम्पत्तियों ने रक्तदान करते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया. कल रविवार 13 फरवरी को सुबह 9 बजे से आयोजीत इस रक्तदान शिबिर का शुभारंभ संध्या-दत्तात्रय सुरकार, अनिता-अशोक अग्रवाल, कविता-महेश मोहता, ज्योति-उमेश पनपालिया, कविता-गोपाल करवा इन दम्पत्तियों द्वारा रक्तदान करते हुए किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर व स्वीकृत पार्षद प्रणय कुलकर्णी सहित अनेकों गणमान्यों ने इस रक्तदान शिबिर को भेंट दी.
डॉ. भूषण दम्पत्ति ने भी किया रक्तदान
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान किसी देवदूत की तरह काम करते हुए हजारों मरीजों की जिंदगियां बचानेवाले सुपर कोविड अस्प्ताल के इंचार्ज डॉ. रवि भूषण व उनकी सुविद्य पत्नी डॉ. शमा भूषण ने भी इस पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिबिर में रक्तदान करते हुए अपना सामाजिक दायित्व निभाया. इसे अपने जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण पल बताते हुए डॉ. भूषण दम्पत्ति ने इस आयोजन को बेहद स्तुत्य व अविस्मरणीय बताया. साथ ही इस अवसर पर जाजोदिया परिवार व रक्तदान समिती की ओर से चंद्रकुमार जाजोदिया के हाथों कोविड योध्दा डॉ. रवि भूषण तथा डॉ. शमा भूषण का भावपूर्ण सत्कार भी किया गया.
अंतरजातिय जोडों का भी रक्तदान
इस शिबिर में रक्तदान करनेवाले वैशाली व आशिष तांबट ने बताया कि, यह अलग-अलग जातियों से वास्ता रखते है. साथ ही वर्ष 1996 में उन्होंने विवाह करने के साथ ही सुखी व सफल सांसारिक जीवन बिताते हुए यह साबित किया कि, प्रेम को जाति व धर्म की कोई मर्यादा नहीं होती. इसके साथ ही वे दोनों विगत 16 वर्षों से प्रति वर्ष वेलेंटाईन डे के अवसर पर आयोजीत होनेवाले रक्तदान शिबिर में रक्तदान करते हुए एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम के भावों को प्रकट करते है. साथ ही इस जरिये गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों की जान बचाने के लिए अपनी ओर से योगदान देने का प्रयास भी करते है. इसके साथ ही इस शिबिर में रक्तदान करनेवाले नीलू व संजय शेरेकर ने बताया कि, वे संयुक्त रूप से इस शिबिर में लगातार पांचवी बार रक्तदान कर रहे है और यदि उनके द्वारा दिये गये रक्त से किसी मरीज की जिंदगी बचायी जा सकती है, तो यही उनके लिए सही अर्थों में वेलेंटाईन डे होगा.