
* आयोजन का सफल 17 वां वर्ष
अमरावती /दि.22– श्रीवल्लभ गैसेस जनता कालोनी गोपाल नगर में आज संकल्प सामाजिक संस्था और रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. 55 लोगों ने रक्तदान कर शिविर की सफलतार्थ योगदान किया. कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके मुख्य अतिथि थी. उनके हस्ते रक्तदाताओं का सत्कार किया गया. संजय शेटे तथा अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल करने महेंद्र भूतडा, उमेश पाटणकर, मनोज भूतडा, मोनू शर्मा, हर्ष चोपडा, गजानन गुजरे, यश बसंतवानी, शेखर राउतकर, श्रीकेश यादव, नीलेश चौधरी, नीलेश खडतकर, मनोज गोरुले, उमेश फाटे, अविनाश थिटे, रश्मी इंदुरकर, पीडीएएमएमसी ब्लड बैंक की डॉ. चैताली अहेरवाल, वंदना चौधरी, दिनेश कथले, अमोल कुचे, सतीश गाडे ने योगदान किया.
मां तुझे सलाम इस शीर्षक से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले शहीद सचिन श्रीखंडकर, समाजसेवी नूतनबेन अजीत कुमार बेद, बेबी उईके, चंद्रकला श्रीखंडकर की रक्ततुला हो चुकी है.