सुपर स्पेशालीटी के शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान
अमरावती/दि. 30– विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार 27 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 55 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे ने शिविर का आयोजन किया. शिविर में अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी व निजी वैद्यकीय संस्था के विद्यार्थी, विदर्भ आयुर्वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने रक्तदान किया.
शिविर के लिए महात्मा ज्योतिराव फुले स्वास्थ योजना विभाग प्रमुख डॉ. श्याम गावंडे, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. विक्रांत कुलमेथे, परिसेविका अलका जवंजाल, वैद्यकीय समुपदेशक दिनेश हिवराले, मुकादम श्रीकांत ढेंगे, विक्रांत येते ने सहकार्य किया. जिला सामान्य अस्पताल की रक्तपेढी अंतर्गत डॉ. अविनाश उकंडे, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. राहुल खराटे, रक्त संक्रमण अधिकारी मिलिंद तायडे, जनसंपर्क अधिकारी संगिता गायधने, मंगेश उमप, प्रविण कलसकर ने रक्त संकलन का कार्य किया.