अमरावतीमुख्य समाचार

आयुक्तालय परिक्षेत्र के छह थाना क्षेत्रों में रहेंगे 55 मतदान केंद्र

11 मतदान केंद्र संवेदनशील

* ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक
अमरावती/दि.13- जिले की 14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव आगामी 18 दिसंबर को होने जा रहे हैं. इस चुनाव में अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के छह थाना क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत ऐसी है, जहां यह चुनाव होने जा रहे हैं. इन 15 ग्रापं के मतदाताओं के लिए 27 इमारतों में 55 बुथ रहने वाले हैं. इनमें 11 बुथ संवेदनशील बताए गए हैं. चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में सभी थानेदारों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए.
अमरावती जिले की 257 ग्राम पंचायतों में आगामी 18 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियां प्रशासन व्दारा शुरु कर दी गई हैं. 257 ग्राम पंचायतों में से अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में वलगांव, खोलापुरी गेट, नांदगांवपेठ, भातकुली, बडनेरा और नागपुरी गेट थानाक्षेत्र में 15 ग्राम पंचायत आती हैं. इनमें वलगांव थाना क्षेत्र में वलगांव टाउन, कामुंजा, गोपालपुर, आमला, सालोरा, खोलापुरी थाना क्षेत्र में लोनटेक, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र मे जालका शाहपुर, भातकुली थाना क्षेत्र में खालकोनी, हरतोडी, कानफोडी, बडनेरा थाना क्षेत्र में पार्डी, काटआमला, परलाम, पाला और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में सुकली व पुंड सर्जापुर ग्राम पंचायत का समावेश हैं. इन सभी 15 ग्राम पंचायतों के लिए 27 इमारतों में 55 मतदान केंद्र रखे गए हैं. इनमें वलगांव टाउन के 5, कामुंजा 2, भातकुली थानाक्षेत्र के खालकोनी का 1, बडनेरा थाना क्षेत्र के परलाम ग्राम पंचायत का 1 और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के सुकली ग्राम के 2 मदतान केंद्र ऐसे कुल 11 मतदान केंद्र संवेदनशील बताए गए हैं. मतदान के दिन कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए तथा पुलिस बंदोबस्त को लेकर पुलिस उपायुक्त सागर पाटील व विक्रम साली की मौजूदगी में पुलिस आयुक्त कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक उपाय योजना के संदर्भ में निर्देश दिए गए. 18 दिसंबर को होने वाले मतदान के पूर्व 16 दिसंबर की शाम से चुनावी प्रचार थमने वाला हैं. इसी दिन से संवेदनशील इलाकों में पुलिस का बंदोबस्त तैनात रहने वाला हैं. ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन व्दारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं.

Related Articles

Back to top button