* अब तक बरसी है 3 मिली मिटर बारिश
* विगत वर्ष 1 जून से 15 जून तक हुई थी 135 मिली मिटर बारिश
अमरावती/दि.15- अमरावती-बडनेरा शहर की प्यास बुझाने वाले अप्पर वर्धा डैम का जलस्तर विगत 15 दिनों में 55 मिटर से घटा है. जिले का सबसे बडा जल प्रकल्प रहने वाले अप्पर वर्धा डैम की कुल प्रकल्प क्षमता 564.05 दशलक्ष घनमिटर हैं. इस डैम में 1 जून को 47.10 प्रतिशत पानी था. डैम की लेवल 1 जून को 338.55 मिटर नापी गई. इस हिसाब से डैम में 265.67 दशलक्ष घनमिटर जलभंडार था. वहीं आज 15 जून को डैम का जलस्तर 45.28 प्रतिशत आका गया है. डैम में आज 255.42 दशलक्ष घनमिटर मतलब 338 मिटर जलभंडार है. इस हिसाब से विगत 15 दिनों में डैम का जलस्तर 55 मिटर से घटा है. वहीं 15 जून बितने के बाद भी बारिश शुरु नहीं होने से सभी की नजरे आसमान ताक रही है. इस वर्ष आज 15 जून तक जिले में 3 मिली मिटर इतनी बारिश दर्ज हुई है. विगत वर्ष 1 जून से 15 जून तक 135 मिली मिटर बारिश बरस चुकी थी. इस वर्ष मानसून समय पर बरसने का अनुमान रहने के बाद भी अब तक मानसून पूर्ण रुप से सक्रिय होना बाकी ही है.
अमरावती जिले में कुल 49 सिंचाई प्रकल्प है, जिनकी कुल प्रकल्प क्षमता 988.85 दलघमी है. इन सभी 49 प्रकल्पों में आज 393.68 दलघमी मतलब 39.81 प्रतिशत जलभंडार है. जलसंपदा विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी अनुसार विगत वर्ष 15 जून को इन सभी 49 जलप्रकल्पों में 373.98 दलघमी मतलब 37.82 प्रतिशत पानी था. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जलसंचय अधिक है. लेकिन जून बितने को है, फिर भी बारिश नहीं होने से डैम का जलस्तर तेजी से घट रहा है.
* डैम के जलस्तर का ब्यौरा
तारीख लेवल स्टोअरेज प्रतिशत
1 जून 338.55 मिटर 265.67 दलघमी 47.10
2 जून 338.54 मिटर 265.06 दलघमी 46.99
3 जून 338.53 मिटर 264.45 दलघमी 46.86
4 जून 338.52 मिटर 263.84 दलघमी 46.78
5 जून 338.50 मिटर 262.63 दलघमी 46.56
6 जून 338.49 मिटर 262.34 दलघमी 46.45
7 जून 338.48 मिटर 261.42 दलघमी 46.35
8 जून 338.47 मिटर 260.82 दलघमी 46.24
9 जून 338.45 मिटर 259.61 दलघमी 46.03
10 जून 338.44 मिटर 259.01 दलघमी 45.92
11 जून 338.42 मिटर 257.81 दलघमी 45.71
12 जून 338.41 मिटर 257.21 दलघमी 45.60
13 जून 338.40 मिटर 256.61 दलघमी 45.49
14 जून 338.39 मिटर 256.02 दलघमी 45.39
15 जून 338 मिटर 255.42 दलघमी 45.28