* 5.57 लाख परिवारों को बटेंगा आनंद का राशन
* 1,915 दुकानें बांटेंगी कीट
अमरावती/दि.19 – प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा गरीब जनता की दिवाली मीठी और आनंदित करने के लिए केवल 100 रुपए मेें 4 वस्तुएं शक्कर, रवा, चना दाल, तेल देने की घोषणा को आखिरकार कल गुरुवार 20 अक्तूबर से जिले में क्रियान्वित किया जाएगा. आज पाम तेल की खेप पहुंची. जिससे कीट पूर्ण हो गई. ऐसी जानकारी आपूर्ति अधिकारी डी. के. वानखडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि, दिवाली से पहले योजना के लाभार्थी 5.57 लाख परिवारों तक कीट पहुंचाने उनका पूरा महकमा जुटा है.
* चारों का गोदाम से वितरण शुरु
आनंद का राशन कहा जा रहा. दिवाली गिफ्ट में 1-1 किलो रवा, चना दाल, शक्कर, तेल दिया जा रहा है. चारों वस्तुओं का थैला बनाकर उसे राशन दुकानों के माध्यम से वितरित किया जा रहा. 3 प्रकार के राशन कार्ड धारक यह कीट केवल 100 रुपए अदा कर ले सकते हैं. वानखडे ने बताया कि, मंगलवार तक चीनी, रवा, चना दाल की 550 क्विंटल की खेप पहुंची थी. जिसकी 55 हजार कीट तैयार की गई हैं. उनका दूकानों के लिए गोदाम से वितरण किया जा रहा है. दर्जनों वाहन लगाये गये हैं.
* सभी 164 कर्मचारी जुटे
दिवाली से पहले जिले के लाभार्थियों को आनंद का राशन वितरण करने समूचा आपूर्ति विभाग जुटा हैं. तहसीलस्तर पर भी काम हो रहा है. पहले कीट चाहने वाले राशन कार्ड धारकों का ब्यौरा और कीट की सामग्री को पॉझ मशीन में दर्ज किया गया. अब प्रत्यक्ष वितरण कल से शुरु हो जाएगा. वानखडे ने बताया कि, विभाग के सभी 164 अधिकारी-कर्मचारी इस काम में लगे हैं. जिले की 1915 राशन दुकानों से 5 लाख 57 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों को कीट का वितरण होगा. वानखडे ने कहा कि, सामग्री के ट्रक लगातार आ रहे है. उन्हें गोदामों में उतारने के बाद तहसील और ब्लॉक निहाय राशन दुकानदारों को भेजा जा रहा है.
* ऐसे हैं लाभार्थियों के आंकडें
अंत्योदय राशन कार्ड धारक-1,21,516, किसान गट 1,15,563 और प्राधान्य गट 3,20,168.