55 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत
चांदूरबाजार तहसील के थूगांव ग्राम की घटना
चांदूर बाजार/दि.18 – चांदूरबाजार तहसील के ग्राम थूगांव में 55 वर्षीय आदिवासी समाज के व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिवराम सावलकर (55) थूगांव निवासी बताया गया है. शिवराम आदिवासी समाज से होने की जानकारी मिली है. शिवराम खेत में मजदूरी का काम करता था. आज भी रोज की तरह वह मजदूरी कर दोपहर करीब 12 से 12.30 के बीच गांव से सटकर बहने वाली पूर्णा नदी में नहाने के लिए आया लेकिन नदी में छलांग लगाने के बाद वह बाहर नहीं आया. नदी किनारे स्थित राधा कृष्णा मंदिर से कुछ लोगो ने यह नजारा देखा तो शिवराम के डूबने की बात सामने आयी. खबर शिवराम के परिवार सहित समूचे ग्राम में फैल गई. प्राथमिक रूप से शिवराम के बेटो के साथ अन्य ग्रामवासियों ने नदी में उसे तलाश किया. इस घटना की जानकारी ग्राम के पुलिस पाटिल को मिली. इसके बाद जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ऋणय जक्कूलवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, थानेदार सूरज बोंडे भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. तुरंत की रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. रेस्क्यू टीम ने केवल 15 मिनट में शव को खोज निकाला. घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर ही शिवराम का शव मिला. घटनास्थल का पंचनामा कर शव को चांदूर बाजार उपजिला रुग्णालय में पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया.
* नदी का बहाव सामान्य
बता दें की थूगांव ग्राम से पूर्व पूर्णा नदी से देऊरवाडा ग्राम में अडना नदी जुडती है. इस तरह दोनो नदिया यहां से एक होती है. दूसरी तरफ पूर्णा नदी में पूर्णा प्रकल्प से पानी भी छोड़ा जा रहा है. लेकिन फिर भी नदी सामान्य रूप से ही बह रही है. ग्राम वासियों ने बताया की शिवराम को शराब के नशे की लत थी.