शौचालय की टंकी में गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र के करजगांव की घटना
चांदूर बाजार/ दि.26– शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र के करजगांव स्थित रामनगर के शौचालय की टंकी में गिरने के कारण दम घुटने से अब्दुल वसीम नामक 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.
अब्दुल वसीम अब्दुल खलील (55, तलेगांव मोहना) यह शौचालय के टाके में गिरने के कारण मरने वाले व्यक्ति का नाम है. अब्दुल वसीम उसके सहयोगी शफीकउल्ला खान (45, तलेगांव मोहना) के साथ कल बुधवार की सुबह करजगांव निवासी अतुल पांडुरंग साखरखेडे के यहां शौचालय के टाके की सफाई करने के लिए गए थे. इस समय अब्दुल वसीम शौचालय के टाके में नीचे उतरे और शफीउल्ला खान उपर था. टाके में नीचे उतरते ही अब्दुल वसीम का दम घुटने लगा. तब उसने शफीकउल्ला खान को उपर निकालने को कहा. तब शफीकउल्ला ने टाके में रस्सी छोडी, रस्सी के सहारे उपर आते समय अचानक अब्दुल वसीम टाके में जा गिरा. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. यह खबर लगते ही गांववासियों की भीड इकट्ठा हो गई. इस घटना की जानकारी शिरजगांव कसबा पुलिस को दी गई. थानेदार प्रशांत गिते के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजू इंगले, भुवनेश्वर तायडे, धरमसिंह उईके, वैभव सतिश पुनसे मोैके पर पहुंचे. मोहम्मद वसीम की लाश टाके से बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रहे हेै.