अमरावतीमहाराष्ट्र

राहगीरों को 555 ग्लास मसाला छाछ वितरित

चिलचिलाती धूप में अर्हम युवा सेवा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती/दि.2– परमात्मा की असीम कृपा से राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा एसटी स्टैंड के समीप स्थित होटल श्री अंबिका रेस्टोरेंट के विशेष सहयोग से उनके प्रांगण में हाल ही में चिलचिलाती धूप में राहगीरों और यात्रियों को 555 ग्लास ठंडी मसाला छाछ का वितरण किया गया.
अर्हम सेवकों द्वारा समूह में नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र, अर्हम स्मरण से छाछ वितरण सेवा प्रारंभ की गई. एक के बाद एक कड़ी धूप में बाहर गांव जा रहे पसीने से तर-बतर यात्री, रिक्शा वाले, सफाई वाले, कामगार, बच्चे, स्टूडेंट्स एवं वाहन चालकों आदि को मसाला छाछ का वितरण किया गया. छाछ का ग्लास हाथ में पाते ही उनके चेहरे पर राहत भरी मुस्कान छा गई.सेवा के इस नेक कार्य में होटल अंबिका रेस्टोरेंट का जयस्वाल परिवार द्वारा स्थान विशेष के सहयोग हेतु, गुरुभक्त परिवार द्वारा इस प्रकल्प की प्रायोजकता हेतु, निमिष भाई व निमिता दामाणी द्वारा छाछ बनाने की सेवा में सहयोग हेतु अर्हम युवा सेवा ग्रुप के सभी सेवक उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके श्रेष्ठ भावों की अनुमोदना करते हैं. परम गुरुदेव के पावन चरणों में उपकार वंदना प्रेषित करते हैं.अर्हम युवा सेवा ग्रुप के इस महाप्रकल्प को अर्हम सेवक निमिष संघाणी, विकास देसाई, भव्य धुवाविया, उमा केडिया, निकिता धुवाविया, रेखा शाह, दर्शना मेहता ने मिलकर सफल बनाया.

Back to top button