अमरावती

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का 55 वां पुण्यतिथि महोत्सव कल से

3 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गुरुकुंज मोझरी/दि.26– समुचे विश्व को मानवता का संदेश देने वाले क्रांतिकारी व स्वाधीनता सेनानी तुकडोजी महाराज की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 27 अक्टूबर से आगामी 3 नवंबर तक श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम में पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया है. अत्यंत भावनिक और अनुशासनबद्ध मौन श्रद्धांजलि कार्यक्रम 2 नवंबर को होगा. तथा 3 को पुण्यतिथि महोत्सव का समापन पालकी प्रदक्षिणा, गोपालकाला और व्यायाम प्रात्यक्षिक प्रस्तुतिकरण से होगा. अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवामंडल, श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम ने इस महोत्सवा का नियोजन किया है.

इस सात दिवसीय महोत्सव में रोजाना सामूहिक ध्यान, सामूहिक प्रार्थना, ग्रामस्वच्छता, प्रवचन, कीर्तन संमेलन (गुरुकुंज वारी). लोकजागर, खंजेरी भजन, योगासन शिविर, वक्तृत्व स्पर्धा, ग्राम गीताचार्य पदवीदान समारोह, कार्यकर्ता सम्मेलन, महिला सम्मेलन, अभंग गायन, आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों गुरुदेव भक्त पालकी सहित श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम में आएंगे. पुण्यतिथि उत्सव की शुरुआत 27 अक्टूबर को प्रात: 4.30 बजे संतों की उपस्थिति में राष्ट्रसंत की महासमाधि के पास तीर्थस्थापना, व चरणपादुका पूजन से होगी. राजेंद्र कातले, वासुदेव कुरवाडे, राजेंद्र चव्हाण, सुभाष नेमाडे (शिवणगांव) के अखंड वीणा वादन की शुरुआत होगी. इसके बाद स्वामी आलंदी के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. 28 को वक्तृत्व स्पर्धा, 29 को महिला सम्मेलन काा आयोजन किया है.

तथा 30 अक्टूबर को श्री गुरुदेव वारकरी कीर्तन संमेलन का उद्घाटन होगा. और 1 नवंबर को श्री गुरुदेव वारकरी कीर्तन संमेलन का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है. 2 नवंबर को राष्ट्रसंत जन्मभूमी यावली व तपोभूमी गोंदोडा में अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवामंडल द्वारा स्वागत व पूजन किया जाएगा तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक मौन श्रद्धांजलि और अंतरधर्मीय प्रार्थना, सामूहिक प्रार्थना होगी. पश्चात विल हॅरिस राष्ट्रसंतों के विचारों से ही विश्व में शांति प्राप्त हो सकती है, इस विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. 3 नवंबर को सुबह 6.30 बजे श्री क्षेत्र गुरुकुंज आश्रम में विविध गांव से आई पालकियों की भव्य शोभायात्रा गुरुदेवनगर व मोझरी से निकाली जाएगी. इसी दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक गोपालकाला कार्यक्रम व मधुकरराव खोडे महाराज का कीर्तन होगा. तथा शाम 7.30 बजे से खंजेरी भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न होगा.

Related Articles

Back to top button