वदर्भ में प्राकृतिक आपदा से 56 जाने गई
अमरावती- / दि.11 विगत दो माह के दौरान विदर्भ क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के चलते 56 लोगों की जाने गई है. साथ ही 71 जानवरों की भी मौतें हुई है. तेज व मूसलाधार बारिश के चलते विदर्भ में कई स्थानों पर आसमानी गाज गिरने, भूस्खलन होने, पेडों के जमीन पर गिरने, घरों के ढह जाने और बाढ आने जैसी घटनाएं घटित हुई. विगत 1 जून से 9 अगस्त के दौरान ऐसी घटनाओं के चलते बडे पैमाने पर जनहानि व वित्तहानी हुई है. विगत कुछ दिनों से बारिश ने एक बार फिर जोर पकडा है. जिसके चलते तमाम नदी-नाले ओवरफ्लो होकर बह रहे है. ऐसे में नागरिकों का बाढ व बारिश से संरक्षण करने हेतु अमरावती, नागपुर, गडचिरोली तथा वर्धा जिले में राज्य आपत्ति निवारण बल की एक-एक टुकडी को तैनात किया गया है. जिसके जरिये अब तक सैंकडों नागरिकों की जान बचाई है.
जिलानिहाय मृत्यु
जिला मानव जानवर
अमरावती 8 12
अकोला 1 2
बुलडाणा 5 10
वाशिम 4 17
यवतमाल 5 3
नागपुर 15 3
वर्धा 4 21
चंद्रपुर 1 2
भंडारा 2 0
गोंदिया 6 0
गडचिरोली 5 1