प्रभाग रचना पर मिले 56 आक्षेप, जिलाधीश के दालन में हुई सुनवाई
जिले में 9 नगर परिषद, 1 नगर पंचायत की चुनाव प्रक्रिया
* 7 जून को अंतिम अधिसूचना जारी होंगी
अमरावती/दि.26– जिले के 9 नगर परिषद व 1 नगर पंचायत के प्रारुप प्रभाग रचना प्रक्रिया शुरु है. इस प्रारुप पर कुल 56 आक्षेप दर्ज किये गये, जिस पर सोमवार को जिलाधीश के दालन में सुनवाई ली गई. सुनवाई पश्चात कार्रवाई का ब्यौरा जिलाधीश पवनीत कौर द्बारा राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया गया है. जिस पर 7 जून को अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की जाएंगी.
जिले के अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, वरुड, मोर्शी, दर्यापुर, शेंदुरजणाघाट, चांदूर रेल्वे, चांदूर बाजार व धामणगांव रेल्वे नगर परिषद तथा नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव के लिए प्रारुप प्रभाग रचना जाहीर कर उस पर आक्षेप मंगाये गये. इन आक्षेपों पर जिलाधीश कार्यालय में 2 चरणों में सुनवाई ली गई. अचलपुर नगर परिषद की प्रभाग रचना पर 7, अंजनगांव सुर्जी में 6, वरुड में 6, मोर्शी में 5, दर्यापुर में 11, शेंदुरजणाघाट में 3, चांदूर रेल्वे में 3, चांदूर बाजार में 2, धामणगांव में 6, नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में 2 आक्षेप दर्ज किये गये थे.