अमरावती

56 किलो प्लॉस्टिक जब्त कर 25 हजार का दंड वसूला

मनपा की कार्रवाई

अमरावती/दि.20 मनपा द्बारा प्लॉस्टिक जब्ती अभियान पुन: शुरू कर दिया गया है. जिसमें शेगांव नाका से गाडगेनगर परिसर में सोमवार को 32 दुकानों की जांच की गई. जांच के दौरान 4 दुकानों में 75 मायक्रोन से कम जाडी प्लॉस्टिक की थैलियां दुकानदारों से जब्त कर 25 हजार रूपये का दंड वसूला गया. इन दुकानों में नम्रता रिफ्रेशमेंट से 5 हजार, मथुरा दूध डेअरी से 10 हजार रूपये, चंचल ड्राईफु्रट से 5 हजार रूपये व साहू बंधुओं को 5 हजार रूपये का दंड ठोका गया.
मनपा उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम, सहायक आयुक्त योगेश पीठे के मार्गदर्शन में ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक एस. ए. शेख द्बारा यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई में मथुरा दूध डेअरी से इसके पहले भी प्लॉस्टिक थैलिया जब्त कर 5 हजार रूपये का दंड वसूला गया था. सोमवार को पुन: प्लास्टिक जब्ती अभियान शुरू किया गया. जिसमें 56 किलोग्राम 75 माइक्रॉन से कम जाडी प्लॉस्टिक की थैलिया जब्त कर दंड वसूला गया. इस अभियान में उत्तर झोन क्रमांक 1, रामपुरी कैम्प के ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विकी जेधे, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल गोहर, ए. एम. सैय्यद, सचिन हाणेगांवकर, सागर राजुरकर, अनूपकांत पाटणे, शारदा गुल्हाने, प्रियंका बैस, सागर राजूरकर का सहभाग रहा.

Related Articles

Back to top button