अमरावतीमहाराष्ट्र

अवकाश के दिन भी 56 लाख टैक्स वसूली

अमरावती /दि.21– मनपा द्वारा सभी पांच जोन के तहत बकाया संपत्ति मालिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. उत्तरी जोन नंबर-1 रामपुरी कैम्प में 13.19 लाख रुपए, मध्य क्षेत्र नंबर-2 राजापेठ में 23.84 लाख रुपए, पूर्वी जोन नंबर-3 दस्तूर नगर में 4.34 लाख रुपए, दक्षिण क्षेत्र क्रमांक-4 बडनेरा से 9.47 लाख रुपए, पश्चिम क्षेत्र क्रमांक-5 भाजीबाजार से 5.76 लाख रुपए मिलाकर कुल 56.76 लाख संपत्ति कर वसूल की गई.

Back to top button