अमरावती

व्यापारी संकुलों के किराये पर मनपा का 56 प्रतिशत टैक्स अन्याय कारक

व्यापारियों की विविध समस्याओं को लेकर आयुक्त से चर्चा

* व्यापारी व उद्योजकों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन
अमरावती/दि.23– आज शहर के व्यापारी व उद्योजकों ने मनपा आयुक्त से भेट कर व्यापारी संकुलों के किराये पर मनपा द्बारा लगाये गये 56 प्रतिशत टैक्स को अन्याय कारक बताया. जिस पर व्यापारियों को 18 प्रतिशत जीएसटी भरना पडता है. जिससे यह टैक्स 34 प्रतिशत होता है. किराया करार पर वसूल होने वाला यह टैक्स अन्य महानगरपालिका की तुलना में सर्वाधिक रहने से यह टैक्स कम करने की मांग मनपा आयुक्त से की गई. जिस पर व्यापारी व उद्योजकों की समस्याओं का निराकरण कर इस पर त्वरित उपाय करने का आश्वासन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने व्यापारी व उद्योजकों के शिस्टमंडल को दिया है.
व्यापारियों ने बताया कि, हाल ही में राज्य के पूर्व वित्त व नियोजन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का अमरावती दौरा हुआ. इस दौरे में व्यापार, उद्योग व चार्टट अकाउंटंट एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों ने उनके साथ चर्चा कर व्यापारियों को जा रहे समस्याओं की जानकारी प्रस्तुत की. इस पर सुधीर मुनगंटीवार ने तुरंत मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को फोन पर व्यापारियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की सुचना दी थी. जिसके तहत आज इंड्रस्टियल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंड्रस्टिज के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त से भेट कर अपनी समस्याएं बताई. अन्य महानगरपालिका क्षेत्र में हो रहे टैक्स वसूली के उदाहरण भी दिये. जिस पर आयुक्त ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. चर्चा में एमआईडीसी में शुरु उद्योगों पर मनपा व एमआईडीसी द्बारा अलग-अलग टैक्स वसूला जाता है. उस पर भी ध्यान देने की मांग किरण पातुरकर व उद्योजकों ने की. इस अवसर पर चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट इंड्रस्टिज के अध्यक्ष सुरेश जैन, मानिकचंद लुल्ला, शरणपालसिंह अरोरा, अमरावती रेस्टारेंट एण्ड लॉजिंग एसोसिएशन के सचिव सारंग राउत, बकुल कक्कड, अशोक राठी, जयंत कामदार, क्रेडाई संगठन के शैलेश वानखडे, मनिष सावला, चार्टट अकाउंटंट मधुर झंवर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थेे.

Related Articles

Back to top button