अमरावतीमहाराष्ट्र

56 वर्षीय चरवाहे की बांध में डूबने से मृत्यु

वटपूर्णिमा के दिन उजागर हुई घटना

मोर्शी/दि.22– भैस चरानेवाले एक 56 वर्षीय चरवाहे की अप्पर वर्धा जलाशय में डूबने से मृत्यु होने की घटना वटपूर्णिमा के दिन शुक्रवार 21 जून को उजागर हुई. मृतक चरवाहे का नाम मोर्शी के खोलवाटपुरा निवासी प्रकाश तुलसीराम भलावी है.
जानकारी के मुताबिक खोलवाटपुरा परिसर के दुग्ध व्यवसायी शुभम मधुकर केलकर की भैस का ठिय्या अप्पर वर्धा जलाशय के भाईपुर खेत शिवार के बर्डी परिसर में बांध के पानी के पास है. प्रकाश भलावी अपनी भैसे चराने का काम हर सप्ताह की मजदूरी के मुताबिक करता था. गुरुवार 20 जून को प्रकाश भलावी हमेशा की तरह सुबह 6 बजे घर से भैस चराने के लिए गया था. दुग्ध व्यवसायी शुभम केलकर शाम को बर्डी के ठिय्ये पर गया तब वहां 5 भैसे उसे दिखाई दी. लेकिन प्रकाश भलावी लापता था. शुभम ने उसके घर पहुंचकर बेटे आकाश भलावी से पूछताछ की. लेकिन पिता घर न लौटने की जानकारी बेटे ने दी. उसने देर रात तक अपने पिता की तलाश की. शुक्रवार को सुबह फिर से बर्डी परिसर में तलाश की गई तब प्रकाश भलावी का शव अप्पर वर्धा बांध में दिखाई दिया. इस प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. वटपूर्णिमा के दिन ही पति पर अंतिम संस्कार की नौबत आने से परिसर में खलबली मच गई है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल दिवाकर वाघमारे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button