अमरावती

अमरावती जिले में 56629 मतदाता

अमरावती विभाग स्नातक चुनाव

64 तृतीयपंथी मतदाता

जिले में रहेंगे 75 मतदान केंद्र
अमरावती/दि.5- आगामी 30 जनवरी को अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने जा रहे है. इस चुनाव में संभाग के अमरावती जिले में कुल 56 हजार 629 मतदाता है. इनमें 64 मतदाता तृतीयपंथी हैं. जिले में तहसीलनिहाय कुल 75 मतदान केंद्र रहनेवाले है. ऐसी जानकारी आज जिलाधिकारी पवनीत कौर ने पत्रकार परिषद में दी.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बताया कि, गुरुवार 5 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. यह प्रक्रिया 12 जनवरी तक रहेगी. पश्चात नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन 12 जनवरी के बाद दूसरे दिन 13 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी. 16 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. पश्चात 30 जनवरी को अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का मतदान होगा. सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना 2 फरवरी को होगी. इस चुनाव में अमरावती जिले के कुल 56 हजार 629 मतदाता है. इनमें 33236 पुरुष और 23339 महिला मतदाता के अलावा 64 तृतीयपंथी मतदाताओं का समावेश है. इस चुनाव के लिए अमरावती जिले में कुल 75 मतदान केंद्र रहनेवाले है. स्नातक चुनाव का काम पूर्ण करने की दृष्टि से विविध कक्ष स्थापित किए गए है और कक्ष प्रमुख के रुप में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रीय चुनाव आयोग के 29 दिसंबर के निर्देशानुसार अमरावती जिले में आदर्श आचारसंहिता लागू की गई है. इस आदर्श आचारसंहिता पालन करने बाबात जिले के सभी विभागों को सूचना दी गई है. साथ ही इस पर अमल करने के लिए प्लाइंग स्क्वॉड, वीएसटी, एसएसटी का गठन किया गया है. जिलाधिकारी पवनीत कौन ने यह भी बताया कि, मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए लेशश्रशलींळेप.ारहरीरीहीींर.र्सेीं.ळप/सीींशरीलह/ यह लिंक विभागीय आयुक्त कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कर दी गई है.
प्रत्येक मतदान केंद्र को 800 से 1400 मतदाता जोडे गए
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बताया कि, स्नातक चुनाव के लिए जिले में 75 मतदान केंद्र निश्चित किए गए है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 800 से 1400 मतदाता जोडे गए है. इनमें सर्वाधिक 41 मतदान केंद्र अमरावती तहसील में है. इसके अलावा भातकुली 1, तिवसा 2, चांदूर रेलवे 2, धामणगांव रेलवे 2, नांदगांव खंडेश्वर 1, मोर्शी 3, वरुड 4, अचलपुर 6, चांदूर बाजार 3, दर्यापुर 4, अंजनगांव सुर्जी 4, धारणी 1 और चिखलदरा तहसील में 1 मतदान केंद्र रहनेवाला है.
तहसीलनिहाय मतदाताओं की संख्या

  1. तहसील का नाम पुरुष मतदाता महिला मतदाता तृतीयपंथी मतदाता कुल मतदाता
    अमरावती 15916 11868 19 27803
    भातकुली 560 322 00 882
    तिवसा 823 595 00 1418
    चांदूर रेलवे 928 600 03 1531
    धामणगांव रेलवे 923 656 03 1582
    नांदगांव खंडेश्वर 645 373 00 1018
    मोर्शी 1184 883 15 2082
    वरुड 2383 1726 03 4112
    अचलपुर 2991 2137 05 5133
    चांदूर बाजार 1707 1107 09 2823
    दर्यापुर 2145 1237 06 3388
    अंजनगांव सुर्जी 2130 1400 01 3531
    धारणी 668 312 00 980
    चिखलदरा 233 113 00 346
    कुल 33236 23329 64 56629

विविध काम के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बताया कि अमरावती विभाग स्नातक चुनाव के लिए चुनाव संंबंधी काम की नियुक्ति बाबत नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इनमें अपरजिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी, उपजिलाधिकारी (पुनर्वसन) सुभाष दलवी, नायब तहसीलदार अविनाश हाडोले, सभी उपविभागीय अधिकारी, सभी तहसीलदार को आदर्श आचारसंहिता का पालन नियंत्रण व निवारण कक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह निवासी उपजिधिकारी विवेक घोडके व सभी तहसीलदार को कानून व सुव्यवस्था तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था, निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके को वाहन अधिग्रहण व यातायात प्रारुप, नप प्रशासन की सहायक आयुक्त गीता वंजारी, जिपं के जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा मनपा के वैद्यकीय अधिकारी को वैद्यकीय सुविधा तथा कोविड व्यवस्थापन, उपजिलाधिकारी (राजस्व) रणजीत भोसले, तहसीलदार संतोष काकडे, नायब तहसीलदार अरविंद मालवे, नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख को मतगणना केंद्र की व्यवस्था तथा सुरक्षा कक्ष, उपजिलाधिकारी (भूसंपादन) मनीष कुमार गायकवाड, नायब तहसीलदार ज्योत्सना खांडोकार को डाक मतपत्रिका तथा चिन्हाकिंत मतदाता सूची तैयार करने, उपजिलाधिकारी (रोगायो) राम लंके, नायब तहसीलदार राजेश वानखडे व संदीप टांग को साहित्य वितरण, उपजिलाधिकारी (चुनाव) नितिन व्यवहारे, लेखाधिकारी गजानन देशमुख, नायब तहसीलदार श्याम देशमुख को निविदा प्रकाशित व कार्रवाई साहित्य खरीदी, तहसीलदार उमेश खोडके को मतदान कर्मचारी व्यवस्थापन कक्ष तथा ईडीसी व जम्बो बैलेट बॉक्स, जिला खनीकर्म अधिकारी डी.एम. इम्रान शेख को एक खिडकी कक्ष, जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के. वानखेडे को चुनाव निरीक्षक की व्यवस्था तथा जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार को मीडिया कक्ष पेड न्यूज और प्रसार माध्यम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button