
अमरावती/ दि. 19– सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए घोषित मुद्रा योजना के राज्य में 5668 करोड रूपए बकाया है. इसमें भी परभणी जिला 36 हजार से अधिक कर्जदारों के साथ अग्रणी है. कुल 10.2 लाख लोगों पर लोन बकाया होने की जानकारी जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने दी.
उल्लेखनीय है कि बकायादारों द्बारा बगैर किसी गिरवी के दिए गये लोन का दुरूपयोग किया गया. जिससे बैंकों का एनपीए 12 प्रतिशत बढ गया है. बताया गया कि कुछ मामलों में लोगों ने कर्ज की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी और उसका उपयोग किया.
9 वर्षो में 71 लाख 72 हजार लोगों को मुद्रा कर्ज के रूप में 46450 करोड का वितरण किया गया. जिसमें से 10 लाख 29 हजार लोगों ने कर्ज नहीं लौटाया.
जिला बकाया ऋण
परभणी 36000 240
हिंगोली 21,600 92
जालना 24,850 155
छ. संभाजी नगर 60,250 350
जलंगाव 59,000 231
अकोला 22,900 85
ठाणे 52,000 292
सोलापुर 73,000 354
नागपुर 63,000 357
बीड 21,800 110