समाजसेवक चंद्रकुमार जाजोदिया के संकल्प की 56 वीं कथा पूर्ण
कृष्ण भावनांमृत संघ के मधुपतिदास महाराज ने करवाई कथा श्रवण
अमरावती /दि. 23– राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति संस्था प्रमुख व समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया उर्फ लप्पीभैया ने अपने जन्मदिन पर 108 कथा का संकल्प लिया था. संपूर्ण राज्यभर में कथा चल रही है. इसी श्रृंखला में हाल ही में 56 वीं कथा पूर्ण हुई. कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनांमृत संघ के मधुपतिदास महाराज ने कथा श्रवन करवाई. इन कथाओं का उद्देश्य सनातन संस्कृति को प्रकाशित करना, आनेवाली युवा पीढी को नशामुक्त रखना, स्कूलो में जाकर भागवत गीता का महत्व समझाना, उनको हनुमान चालीसा, कृष्ण महामंत्र आदि हिंदू संस्कृति से जुडी बातों को लेकर जनजागृति करना है.
56 वीं इस भागवत कथा में विशेष रुप से रामचंद्र फाडके, संपन तुकाराम राजगुरु, महादेव संभाजी सनय, विकास केजरीवाल, अमित जाजोदिया, विठ्ठल सोपान, विजय मोहन फाडके, श्यामराव विठोबा फाडके, बापुराव राजाराम शिंदे, सागर तावडे, अनिल तावडे, मधुकर भीमराव भगत, गजानन नारायण फाडके, सागर भापकर, बापुराव शेलार, राजेंद्र सनय, दशरथ मारोती सनय, चंद्रकांत तुकाराम राजगुरु, अनिकेत जोशी, शिवाजी भगत आदि उपस्थित थे.