अमरावती

विवि परिसर में 57.86 टीएमसी जलभंडारण

प्रभारी उपकुलपति भाले ने किया निरीक्षण

अमरावती/दि.16 – संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय परिसर मेें जगह-जगह शुरु किए गए जल संधारण व जल प्रबंधन के कामों का निरीक्षण प्रभारी उपकुलपति डॉ. विलास भाले ने किया. इस मौके पर उन्हें इस प्रकल्प की जानकारी दी गयी. जिसमें विवि परिसर में 57.86 टीएमसी जलभंडारण होने की जानकारी दी गयी.

पानी, बिजली की बचत

446 एकड विवि के परिसर में जल संधारण व जल व्यवस्थापन के विकास कामों से यह परिसर हराभरा हो चुका है. फिलहाल विवि परिसर में 57.86 टीएमसी जल भंडार उपलब्ध हो चुका है. तत्कालीन उप कुलपति डॉ. चांदेकर की अध्यक्षता में व्यवस्थापन परिसर ने परिषद ने जलसंधारण कामों के लिए राष्ट्रीय उच्चस्तर शिक्षा अभियान वह विश्वविद्यालय साधारण निधि अंतर्गत 60 लाख के कामों को मंजूरी प्रदान की थी. तत्कालीन प्र उप कुलपति डॉ. राजेश जयपुरकर की अध्यक्षता में विवि परिसर में जलसंधारण व जल व्यवस्थापन समिति गठित की गई. समिति की सिफारिश के अनुसार परिसर में पाझर तालाब तथा तीन खेत तालाब पूर्ण किए गए. विवि परिसर की इमारत पर भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से संवर्धन किया जा रहा है. जलसंधारण व जल व्यवस्थापन के कामों से तथा सौर उर्जा प्रकल्प के कारण पानी व उर्जा क्षेत्र की बचत सबसे बडी उपलब्धि होगी. उपलब्ध पानी वनराई उद्यान तथा सभी विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस समय उनके साथ कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, उद्यान अधिक्षक अनिल घोम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button