अमरावती

57 प्रतिशत बढोत्तरी अमान्य-कांग्रेस सेवादल

अमरावती/दि.4 – शहर कांग्र्रेस कमीटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत द्बारा इसके पहले ही महानगर पालिका द्बारा संपत्ति कर में बढोत्तरी का कडा विरोध कर सोमवार की निगमायुक्त को निवेदन दिया है. जिसके बाद अब कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अभिनंदन पेंढारी ने विरोध दर्ज करते हुए निगमायुक्त को निवेदन दिया है. जिसमें स्पष्ट कहा है कि, हाउस टैक्स में महानगर पालिका ने 57 प्रतिशत बढोत्तरी की है. पिछले वर्ष जितना संपत्ति कर भरा गया, उससे दुगुना इस वर्ष भेजे बिल में देखने मिल रहा है. अमरावती शहर सामान्य नागरिकों का शहर हैं. यहां बडे उद्योग नहीं. पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के संकट से नागरिकों का प्रचंड नुकसान हुआ है. छोटे व्यवसायी व निजी नौकरी करने वाले श्रमिकों की स्थिति में अभी भी सुधार नहीं आ पाया है. परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दरवृद्धि रद्द करने की मांग कांग्रेस सेवादल ने अपने निवेदन में की है. निवेदन देते समय राजू भेले, भैयासाहब निचल, अजय गंधे, भैया पवार, अनिल देशमुख, रमेश राजोरे, विजय बर्वे, राधेश्याम यादव, हुकुमचंद मालवीय, गणेश भोरे, हिम्मत जुमडे, दीपक हुंडीकर, अजय कोलमकर, वैभव कोनलोडे, मजीद खान हमीद खान, उषा वेलनकर, देवेंद्र पोहेकर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button